Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DMK के समर्थन से राज्यसभा जाएंगे कमल हासन, एमके स्टालिन ने बनाया उम्मीदवार; जानें कब होगा चुनाव

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। राज्य में चार राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होगा। डीएमके और एमएनएम ने गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा कर तीन सीटों पर डीएमके के उम्मीदवार उतारे हैं कमल हासन की पार्टी एमएनएम को एक सीट मिली है।

    By Prince Gourh Edited By: Prince Gourh Updated: Wed, 28 May 2025 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    डीमके ने कमल हासन को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, चेन्नई। मंगलवार 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके ने अपने चार उम्मीदवारों में से एक का नाम अभिनेता से नेता बने कमल हासन के रूप में आगे किया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसकी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु से राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होने हैं, जिनमें से तीन पर डीएमके चुनाव लड़ेगी। चौथी सीट दोनों दलों की चुनावी समझौते के तहत मक्कल निधि मैयम (MNM) को आवंटित की गई है।

    एमएनएम से कमल हासन राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार हैं, वहीं डीएमके ने तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता पी. विल्सन, पूर्व केंद्रीय मंत्री एसआर शिवलिंगम और प्रसिद्ध तमिल कवि और लेखिका रोकैया मलिक के नामों की घोषणा की है।

    DMK के उम्मीदवारों की पहचान

    • वरिष्ठ अधिवक्ता पी. विल्सन के पास बी.एससी और बी.एल की डिग्री है। विल्सन मौजूदा राज्यसभा सांसद भी हैं। उन्होंने कई हाई प्रोफाइल केसों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है
    • एस.आर शिवलिंगम डीएमके के एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री का भार भी संभाला है। उनका नामांकन उच्च सदन में कानूनी विशेषज्ञता और प्रशासनिक अनुभव के बीच संतुलन बनाने के पार्टी के प्रयासों को दर्शाता है।
    • तमिल साहित्य में एक प्रसिद्ध आवाज रोकैया मलिक उर्फ कविनगर सलमा को उनकी कविताओं और उपन्यासों के लिए जाना जाता है। उन्हें कई साहित्यिक पुरस्कार भी मिले हैं।

    कमल हासन का राज्यसभा जाना है तय

    हालांकि, एमएनएम की ओर से कमल हासन को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ऐसे माना जा रहा है कि वे राज्यसभा में पहुंच जाएंगे। तमिलनाडु विधानसभा में सभी चार उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सत्तारूढ़ डीएमके के पास आवश्यक संख्या मौजूद है।

    क्या कर्नाटक से हटकर आंध्र प्रदेश चला जाएगा HAL का प्रोडक्शन यूनिट? चंद्रबाबू नायडू और रक्षा मंत्री की हुई मीटिंग; जानें पूरा मामला