Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार गिराने की साजिश

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Jul 2014 07:57 PM (IST)

    नई दिल्ली। सहारनपुर में एक धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर शनिवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने इस हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश करार दिया है। उनका मकसद है कि यूपी की सरकार को हटाकर हम यूपी में बैठ जाएं।

    नई दिल्ली। सहारनपुर में एक धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर शनिवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने इस हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश करार दिया है। उनका मकसद है कि यूपी की सरकार को हटाकर हम यूपी में बैठ जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रवाल ने कहा कि मुरादाबाद में बीजेपी के लोग सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं, यूपी से सांसद होने के बावजूद पीएम और गृहमंत्री दोनों इस पर चुप हैं। बीजेपी उन राज्यों में सांप्रदायिकता फैला रही है, जिन राज्यों में उनकी सरकार नहीं है। सरकार की असफलताओं को छिपाने के लिए बीजेपी पूरे देश में तनाव पैदा करना चाहती है।

    सहारनपुर में सांप्रदायिक ¨हसा से चिंतित गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तार प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत की है। गृह मंत्री ने अखिलेश से सहारनपुर में सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल सुनिश्चित करने के लिए कहा है और केंद्र की तरफ से हर तरह की सहायता मुहैया कराने की पेशकश की है। दरअसल, मुरादाबाद में पहले से ही तनाव है। अब सहारनपुर की घटना हो गई है। खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट है कि पश्चिमी उत्तार प्रदेश में तनाव लगातार बना हुआ है। कुछ और इलाके ऐसे हैं, जहां के हालात को लेकर गृह मंत्रालय चिंतित है। सहारनपुर की घटना और आगे बढ़ी तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। इसीलिए गृह मंत्री ने अखिलेश यादव से मुस्तैदी के साथ इस पर काबू करने को कहा है।

    पढ़ें: सहारनपुर सांप्रदायिक हिंसा में चार की मौत, सैकड़ों घायल