Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्री से कभी भी हो सकती है पूछताछ

    By Edited By:
    Updated: Fri, 10 May 2013 01:16 AM (IST)

    रेल घूस कांड की जांच की आंच रेल मंत्री के कार्यालय तक पहुंच गई है। अब कभी भी इस मामले में खुद पवन बंसल को सीबीआइ के सवालों का जवाब देना पड़ सकता है। बंसल के निजी सचिव राहुल भंडारी से दो दिन की पूछताछ के बाद जांच अधिकारी रेल मंत्री से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं। रेल मंत्री से

    नई दिल्ली, [नीलू रंजन]। रेल घूस कांड की जांच की आंच रेल मंत्री के कार्यालय तक पहुंच गई है। अब कभी भी इस मामले में खुद पवन बंसल को सीबीआइ के सवालों का जवाब देना पड़ सकता है। बंसल के निजी सचिव राहुल भंडारी से दो दिन की पूछताछ के बाद जांच अधिकारी रेल मंत्री से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं। रेल मंत्री से पूछताछ से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसकी जानकारी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राहुल भंडारी से बंसल के भांजे विजय सिंगला के साथ संबंधों के अलावा महेश कुमार की रेलवे बोर्ड के सदस्य के पद पर नियुक्ति के बारे में विस्तार से पूछताछ की गई। उनके अनुसार सिंगला लगातार भंडारी के संपर्क में रहता था और यह उनके फोन रिकार्ड से साबित हो गया है। सिंगला को रेल भवन स्थित भंडारी के कमरे में भी अक्सर देखा जाता था। माना जा रहा है कि रिश्वत लेकर महेश कुमार की प्रोन्नति की डील की बातें सिंगला के मार्फत ही की गई थीं। वैसे सीबीआइ की पूछताछ में भंडारी ने रिश्वत के लेन-देन के बारे में जानकारी से इन्कार कर दिया। भंडारी से बुधवार और गुरुवार को तीन-तीन घंटे तक पूछताछ हुई।

    भंडारी से पूछताछ करने वाले सीबीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि इसके बाद सीधे रेल मंत्री से पूछताछ होगी। इस सिलसिले में सवालों की सूची बनाने का काम शुरू हो गया है। अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री को जानकारी देकर बंसल को जांच से जुड़ने का नोटिस भेज दिया जाएगा। फिलहाल सीबीआइ बंसल को अपने मुख्यालय में बुलाकर पूछताछ करने का मन बना रही है, लेकिन इस संबंध में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी तक घूस कांड में बंसल की सीधी संलिप्तता के ठोस सुबूत नहीं मिले हैं, इसलिए उनसे उनके घर या कार्यालय में भी जाकर पूछताछ की जा सकती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर