Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी महंगी मिर्च कि दाम सुनकर ही लगेगी तीखी

    पांच सितारा रेस्तरां के शेफ अजी चरापिता मिर्च इस्तेमाल करते हैं। वहां इनकी अत्यधिक मांग है। इसे मदर ऑफ ऑल चिलीज़ भी कहा जाता है।

    By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2016 04:37 AM (IST)

    वॉशिंगटन। मिर्च तो आपने बहुत खाई होगी, लेकिन पेरू की इस मिर्च का तीखापन कुछ ज्यादा ही है। स्वाद के अलावा इसके दाम सुनकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। यह इतनी महंगी मिर्च है कि दाम सुनकर ही इसके तीखेपन का एहसास होने लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी पेरू के जंगलों में उगने वाली 'अजी चरापिता मिर्च' का दाम करीब 24 लाख 45 हजार रुपए प्रति किलो है। आमतौर पर मटर के दाने के बराबर की उगने वाली इस तीखी मिर्च को जंगली मिर्च के नाम से भी जाना जाता है।

    हाल ही में इस मिर्च का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया गया है। ताजे रूप में प्रयोग करने पर यह ऊष्णकटिबंधीय सालसा और सॉस के जैसा स्वाद देती है। मगर, कई व्यंजनों में इसका पावडर इस्तेमाल किया जाता है, जो खाने में तीखापन लाता है।

    हालांकि, अभी भी काफी अधिकांश पश्चिमी देशों के लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन पांच सितारा रेस्तरां के शेफ अजी चरापिता मिर्च का इस्तेमाल करते हैं। वहां इनकी अत्यधिक मांग है। इसे मदर ऑफ ऑल चिलीज़ भी कहा जाता है।

    अजी चरापिता मिर्च को हासिल करना दो कारणों से बहुत चुनौतीपूर्ण काम है। पहला यह कि पेरू के बाहर यह मिलती नहीं है। यदि आप कुछ बीज ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो पहले आपको एक विक्रेता की तलाश करनी होगी। यदि विक्रेता मिल भी गया, तो इसकी कीमत अपके हाथ बांध देगी।

    पढ़ेंः शोध में खुलासा, दिमाग को भी कमजोर कर देती है गरीबी