Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोबारा पूछताछ के बाद रामदेव को क्लीन चिट

    By Edited By:
    Updated: Sun, 22 Sep 2013 12:45 AM (IST)

    ब्रिटिश अधिकारियों ने हीथ्रो हवाईअड्डे पर शनिवार को योगगुरु बाबा रामदेव को दूसरी दौर की पूछताछ क्लीन चिट दे दी। इससे पहले शुक्रवार को ब्रिटेन पहुंचने पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लेकर करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियों का भ्रम दूर करने के लिए भारतीय उच्चायोग ने भी दखल दिया। जानकारी मिलते ही उच्चायोग ने ब्रिटेन की लैंड बॉर्डर एजेंसी से संपर्क कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। योगगुरु को हिरासत में लिए जाने की निंदा भाजपा ने की है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने योगगुरु को हिरासत में लिए जाने को गंभीर मुद्दा बताया है और केंद्र सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने को कहा है।

    लंदन। ब्रिटिश अधिकारियों ने हीथ्रो हवाईअड्डे पर शनिवार को योगगुरु बाबा रामदेव को दूसरी दौर की पूछताछ क्लीन चिट दे दी। इससे पहले शुक्रवार को ब्रिटेन पहुंचने पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लेकर करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ब्रिटिश सुरक्षा एजेंसियों का भ्रम दूर करने के लिए भारतीय उच्चायोग ने भी दखल दिया। जानकारी मिलते ही उच्चायोग ने ब्रिटेन की लैंड बॉर्डर एजेंसी से संपर्क कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। योगगुरु को हिरासत में लिए जाने की निंदा भाजपा ने की है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने योगगुरु को हिरासत में लिए जाने को गंभीर मुद्दा बताया है और केंद्र सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हीथ्रो हवाई अड्डे पर रोके गए रामदेव, हुई पूछताछ

    सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने उनसे दूसरे दिन पूछताछ बिजनेस वीजा के बजाय यात्री वीजा पर सफर करने के संबंध में की। इसके बाद उन्हें ब्रिटेन में अपने कार्यक्रम को पूरा करने की इजाजत दे दी गई। योगगुरु ने कहा कि हिरासत में लेने के पीछे उन्हें कोई कारण नहीं बताया गया। रामदेव शनिवार को भारतीय मूल के सांसद किथ वाज के साथ हीथ्रो हवाईअड्डे पर चीफ इमिग्रेशन अधिकारी से मिलने पहुंचे थे।

    रामदेव से संबंधित सभी खबरें पढ़ें

    यहां से कार्यक्रम को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद बाहर निकलकर रामदेव ने हिरासत के पीछे संप्रग सरकार का हाथ होने का अंदेशा जताया। इससे पहले उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी कोई अवैध या गलत काम नहीं किया। मुझे एयरपोर्ट पर छह घंटे तक हिरासत में रखा गया।

    मेरे बार-बार पूछने पर कि मेरा कसूर क्या है? अधिकारियों ने कोई कारण नहीं बताया।' रामदेव पतंजलि योग पीठ (यूके) ट्रस्ट द्वारा योग शिविर और स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन आए हैं। इस मामले पर ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने टिप्पणी से इंकार कर दिया। रामदेव के प्रवक्ता एके तिजारावाला ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि योगगुरु को कुछ दवाइयां रखने के कारण हिरासत में लिया गया था। उन्होंने कहा कि उनके पास एक छोटे से थैले के अलावा कुछ नहीं था।

    कुछ अपुष्ट खबरों में दावा किया गया है कि उन्हें गलती से संदिग्ध आतंकी समझ लिया गया था। उन्हें हिरासत में लिए जाने की आधिकारिक वजह अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि यहां पर कार्यक्रम के आयोजकों ने दावा किया कि यह पूछताछ रामदेव के पास मिली संस्कृत किताब को लेकर की गई।

    'मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारी सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया। जो कुछ भी हुआ उससे यही संकेत मिलता है कि ब्रिटिश अधिकारियों को संप्रग सरकार ने गुमराह किया। मुझे लगता है कि मेरे नाम के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया था।

    -रामदेव

    'सुरक्षा के नाम पर विदेश में भारतीयों को रोकना गलत।'

    -आजम खां, (उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर