अफगानिस्तान की गोलीबारी में पाकिस्तान के दो जवानों की मौत
अफगानिस्तान की ओर से कल रविवार को वजीरिस्तान के दक्षिणी इलाके अंगोर अड्डा में फायरिंग की गई थी।
पेशावर, प्रेट्र। अफगानिस्तान की फायरिंग में पाकिस्तान के अशांत आदिवासी इलाके में स्थित सीमा चौकी पर तैनात दो जवानों की मौत हो गई है। फायरिंग में एक जवान जख्मी भी हुआ है। अफगानिस्तान की ओर से कल रविवार को वजीरिस्तान के दक्षिणी इलाके अंगोर अड्डा में फायरिंग की गई थी।
यह अफगानिस्तान की सीमा से लगा पाकिस्तान में आने वाला आदिवासी इलाका है। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में बिरमल क्षेत्र से पाकिस्तानी चौकी को निशाना बनाया गया था। जिसमें दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
मारे गए जवान पाकिस्तान की 56 पंजाब रेजिमेंट से थे। जिन्हें आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैनात किया गया था। पाकिस्तान में हुए इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान की तरफ से जवाबी फायरिंग होने पर आतंकी अफगानिस्तान की सीमा पार कर भाग निकले। पाकिस्तान की फायरिंग में दूसरे पक्ष को नुकसान हुआ या नहीं इसका अब तक पता नहीं चल पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।