Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द. कोरिया में राजनीतिक संकट दूर करने के लिए राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को पद से हटाया

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 07:09 PM (IST)

    इस फेरबदल के पीछे राष्ट्रपति और उनके प्रशासन को लेकर जनता और विपक्ष के गुस्से को शांत करने का प्रयास माना जा रहा है।

    सियोल, एएफपी। राजनीतिक संकट में फंसी दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई ने बुधवार को अपने प्रधानमंत्री ह्वांग क्यो हान और दो अहम विभागों के मंत्रियों को हटा दिया। यह उनका राजनीतिक नुकसान की भरपाई करने वाला कदम बताया जा रहा है। सरकारी कामकाज में राष्ट्रपति की सहेली की विवादास्पद भूमिका के चलते दक्षिण कोरिया में विवाद की स्थिति पैदा हुई है। सरकार में फेरबदल के पीछे राष्ट्रपति और उनके प्रशासन को लेकर जनता और विपक्ष के गुस्से को शांत करने का प्रयास माना जा रहा है। पार्क को लेकर यह असंतोष उनकी पुरानी मित्र चोइ सुन सिल के सरकार में प्रभाव को लेकर पैदा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिल पर आरोप है कि वह किसी सरकारी पद पर रहे बगैर उच्च पदों पर पसंद के लोगों की नियुक्ति करा लेती हैं। उन पर सैमसंग समेत कई बड़ी कंपनियों से आर्थिक लाभ लेने का भी आरोप है। सिल इस समय हिरासत में हैं और सरकार से जुड़े कुछ घोटालों को लेकर उनसे पूछताछ चल रही है। घोटालों के सिलसिले में जांच एजेंसियों ने अदालत से उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने का अनुरोध किया है। नए प्रधानमंत्री के रूप में किम ब्योंग जुन को नियुक्ति दी गई है लेकिन विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं है और राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहा है।

    चीनी नौका पर मशीनगन से फायरिंग

    दक्षिण कोरिया के तटरक्षक जहाज ने गुरुवार को मछली मारने वाली चीनी नौका पर मशीनगन से गोलियां बरसा दीं। चीनी नौका से दक्षिण कोरिया की जल सीमा के भीतर अवैध तरीके से मछली पकड़ने का काम हो रहा था। कोरियाई तटरक्षकों द्वारा चेतावनी देने के बाद भी जब चीनी मछुआरे नहीं माने तो उन पर गोलियां चलाई गईं। इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गोलीबारी के बाद चीनी नौका कोरियाई जल सीमा से बाहर चली गई। गोलीबारी की ऐसी घटना पहली बार हुई है।

    पढ़ें- सात माह से गायब है उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की पत्नी