इस सोमवार को नॉर्थ कोरिया फिर करेगा 'न्यूक्लियर टेस्ट'!
अमेरिका के प्रतिबंधों को दरकिनार कर नाॅर्थ कोरिया इस सोमवार को छठा न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
पियोंगयांग (रॉयटर)। उत्तरी कोरिया एक बार फिर से परमाणु परीक्षण करने वाला है। माना जा रहा है कि 10 अक्टूबर (सोमवार) को वर्कर्स पार्टी के फाउंडेशन डे के मौके पर वह इसको अंंजाम दे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी होने की खबर कुछ समय पहले ही आ चुकी है। अब सैटेलाइट इमेज से यह बात सामने आई है कि उत्तर कोरिया की परमाणु परीक्षण वाली साइट पर इन दिनों वाहनों और सेना की आवाजाही बढ़ी है।
सैटेलाइट इमेज में न्यूक्लियर टेस्ट के लिए बनाई गईं तीन सुरंगों के आसपास सेना के बड़े वाहनों और सैन्य अधिकारियों का जमावड़ा देखा गया है। अमेरिका आधारित मॉनिटरिंग ग्रुप ने इन इमेजों से मिली जानकारी के आधार पर इस बात की आशंका जताई है कि नॉर्थ कोरिया जल्द ही अपना छठा न्यूक्लियर टेस्ट करने वाला है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज के मुताबिक पुंगे री टेस्ट साइट की तीनों सुरंगों के पास काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही देखी गई है।
उनका कहना है कि संभवत: यह 9 सिंतबर को हुए टेस्ट के रिजल्ट का डाटा लेने यहां पर आए हों, हालांंकि इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन उन्होंने साथ ही आने वाले दिनों में न्यूक टेस्ट होने की संभावना से इंकार नहीं किया है।
एक्सपर्ट का दावा, वर्ष के अंत तक छह परमाणु बम बना लेगा उत्तर कोरिया
गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध को दरकिनार कर अपना पहला न्यूक्लियर टेस्ट वर्ष 2006 में किया था। इस बाबत नॉर्थ कोरिया का कहना था कि यह उसके देश की जरूरत है और अपनी सुरक्षा के लिए उसको यह काबलियत चाहिए। इस वर्ष जनवरी में उसने चौथा टेस्ट किया था। इसके अलावा पिछले माह ही उसने अब तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु टेस्ट किया था। इसके साथ ही अमेरिका ने उसके खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।