पाक को अपनी करतूतों की चिंता नहीं, मोदी से परेशानी
सरताज अजीज का कहना है कि मोदी के कार्यकाल में उन्हें संबंध सुधरने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई देती है।
इस्लामाबाद, (आइएएनएस)। भारत के साथ संबंधों में आई तल्खी के लिए पाकिस्तान अपनी करतूतों को जिम्मेदार नहीं मानता। उलटे उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परेशानी होने लगी है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज का कहना है कि मोदी के कार्यकाल में उन्हें संबंध सुधरने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई देती है।
अजीज ने शुक्रवार को कहा कि हम इस क्षेत्र में भारत के अधिनायकवादी रवैये का विरोध करते हैं। हम समानता के आधार पर आपसी संबंधों को आगे ले जाने के पक्षधर हैं।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के भारत-पाकिस्तान सीमा को सील करने के बयान पर अजीज ने कहा कि इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। बस, लोगों की आवाजाही और कारोबार होते रहना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद पाकिस्तानी आतंकियों के लगातार हमलों से आपसी संबंधों में काफी खटास आ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।