उ. कोरिया नहीं, रूस को बड़ा खतरा मानते हैं अमेरिकी
प्योंगयांग के बजाय रूस को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं।
वाशिंगटन, आइएएनएस : अमेरिकी राजनीतिक पंडित भले उत्तर कोरिया को बड़ा खतरा मानते हों, लेकिन ज्यादातर अमेरिकियों की राय इसके उलट है। वे प्योंगयांग के बजाय रूस को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा मानते हैं।
प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से अमेरिकियों के बीच कराए गए सर्वे से यह बात निकलकर सामने आई। इस सर्वे को इसी हफ्ते जारी किया गया है। इसके मुताबिक, हर तीन अमेरिकियों में से एक ने रूस को सबसे बड़ा खतरा बताया है। सर्वे से यह भी पता चला कि रिपब्लिकन की तुलना में डेमोक्रेट ने बड़े खतरे के तौर पर रूस का अधिक नाम लिया। रिपब्लिकन से करीब दूने यानी 39 फीसद डेमोक्रेट ने ऐसी राय जाहिर की।
प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से यह ताजा सर्वे उत्तर कोरिया के साथ हालिया तनाव से पहले कराया गया था। इसे पांच से 11 अप्रैल के बीच कराया गया। उत्तर कोरिया ने 16 अप्रैल को विफल मिसाइल परीक्षण किया था। इस पर अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा था कि तलवार म्यान में नहीं रखी गई है, वह तैयार है। इस पर उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा था कि वह किसी भी कार्रवाई का जवाब पूरी ताकत से देगा। जबकि एक दिन पहले ही उसने धमकी दी कि अगर अमेरिकी विमानवाहक पोत उसकी जलसीमा में आया तो उसे डुबो दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।