Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क में रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पोस्टर से हंगामा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 08:46 PM (IST)

    न्यूयॉर्क में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पोस्टर से हंगामा मच गया। 20 गुणे 30 फीट का यह पोस्टर गुरुवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन पुल पर लगाया गया था।

    न्यूयॉर्क, रायटर। अमेरिका में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक पोस्टर से हंगामा खड़ा हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब यूक्रेन और सीरिया को लेकर दोनों देशों में तनाव बढ़ा है और रूस ने अमेरिका के साथ कई समझौतों के अमल पर रोक लगा दी है। साथ ही आठ नवंबर के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की रूस की कोशिशों की भी जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 गुणे 30 फीट का यह पोस्टर गुरुवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन पुल पर लगाया गया था। यह पुल लोअर मैनहट्टन को ब्रूकलिन से जोड़ता है। पुतिन की तस्वीर और रूसी झंडे वाले इस पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'पीसमेकर' लिखा हुआ था। जल्द ही यह पोस्टर सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा।

    न्यूयॉर्क सिटी पुलिस को दोपहर में इस पोस्टर के बारे में जानकारी मिली और आधे घंटे के भीतर इसे हटा दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह पोस्टर किसने लगाया यह पता नहीं चल पाया है। संदिग्ध की पहचान के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि 2014 में ऐसी ही एक घटना में मैनहट्टन पुल पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान एक संगठन ने फलस्तीनी झंडा लटका दिया था।

    अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की जमकर की आलोचना

    comedy show banner
    comedy show banner