Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनामागेट मामला: पाक तहरीक-ए-इंसाफ को SC के फैसले का इंतजार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 11:59 AM (IST)

    पनामागेट मामले की जांच करने वाली ज्‍वाइंट इंवेस्टिगेटिव टीम ने अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है। अब फैसले का इंतजार है।

    पनामागेट मामला: पाक तहरीक-ए-इंसाफ को SC के फैसले का इंतजार

    इस्‍लामाबाद, एएनआइ। पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने को तैयार है। इस मामले में पाक पीएम नवाज शरीफ और उनका पूरा परिवार फंसा हुआ है। इसको लेकर उनकी सत्‍ता भी छिन सकती है। इस बीच, पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कहा है कि वह तब तक लोगों को सड़कों पर उतरने और नवाज शरीफ को अपने पद से इस्‍तीफा देने के लिए मजबूर करने का आह्वान नहीं करेगी, जब तक कि कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी तरफ डॉन अखबार के अनुसार, पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी ने नवाज शरीफ को चेतावनी दी है कि अगर वह स्‍वेच्‍छा से अपने पद से इस्‍तीफा नहीं देते हैं तो उन्‍हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाएगा।

    पीटीआई प्रवक्‍ता फवाद चौधरी ने कहा, हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी। उन्‍होंने कहा कि इंतजार करने का फैसला पार्टी द्वारा लिया गया है। जब तक सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले का एलान नहीं कर देता, तब तक पार्टी बड़ी रैली या बैठक का आयोजन नहीं करेगी। गौरतलब है कि पनामागेट मामले की जांच करने वाली ज्‍वाइंट इंवेस्टिगेटिव टीम ने अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है।

    यह भी पढ़ें: '21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने की क्षमता बढ़ाता है मालाबार अभ्‍यास'