Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत- कतर के बीच सात महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2016 05:06 PM (IST)

    कतर के साथ संबंधों को नया आयाम देने के लिए और व्यावसायिक संबंध मजबूत करने के लिए पीएम वहां के बड़े व्यावसायियों से मिले।

    दोहा। अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन दोहा में कारोबारियों से मिलकर पीएम नरेन्द्र मोदी जहां एक तरफ वहां के व्यवसायियों से भारत आकर यहां के सुनहरे अवसर का लाभ उठाने को कहा तो वहीं दूसरी तरफ कतर-भारत संबंधों की प्रगाढ़ता में वहां के शासकों के योगदान की भी सराहना की।
    भारत और कतर के बीच सात महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौतों पर सहमति के साथ हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश के लिए एमअोयू पर हस्ताक्षर हुए। समक्षौते के तहत पहला एक्सचेंज प्रोग्राम युवा और खेल क्षेत्र में होगा। इसके लिए दोनों देशों के बीच सहमति बनीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवसर की भूमि है भारत, उठाएं मौके का फायदा

    मोदी दोहा में कारोबारियों के साथ बैठक के दौरान कतर-भारत संबंधों को बेहतर बनाने में वहां के शासकों की प्रशंसा की। उन्होंने वहां पर कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा- “भारत एक अवसर की भूमि है। हम यहां पर खुद आपको आमंत्रित करने आए है कि इस अवसर का पूरा फायदा उठाएं।”

    पीएम मोदी के कतर दौरे की देखें तस्वीरें

    800 मिलियन युवा भारत की सबसे बड़ा ताकत

    मोदी ने कहा- “भारत में 800 मिलियन युवाओं की बड़ी आबादी वहां की सबसे बड़ी ताकत है। इसके अलावा, बुनियादी आधारभूत संरचनाओं का विस्तार और उसका विकास करने के साथ ही उत्पादन क्षेत्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।”

    इसके साथ ही, पीएम मोदी को दोहा के एमिरी दीवान में आयोजित राजकीय सम्मान समारोह सलामी के साथ में उनका जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद पीएम मोदी और कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता चल रही है।

    राजकीय सम्मान समारोह से पीएम मोदी का सम्मान

    ये भी पढ़ें- अमेरिका बोला, रक्षा सहयोग के लिए खास है मोदी का दौरा

    दो दिवसीय अपनी यात्रा पर कतर पहुचे प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के दूसरे दिन रविवार को वहां के व्यावसायिक समुदाय के लोगों से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की। ऐसा माना जा रहा है कि कतर के साथ पीएम मोदी के इस दौरे के बाद आर्थिक रिश्तों खासकर हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में संबंधों को एक नया आयाम मिलेगा।

    कतर में व्यावसायिक कारोबारियों से मिलते पीएम मोदी

    ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए गए PM

    कतर से भारत को बड़ी मात्रा में एलएनजी की भी सप्लाई की जाती है। पिछले साल कतर से देश में एलएनजी के कुल आयात का करीब 65 फीसदी हिस्सा वहीं का था। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई कतर के पीएम अब्दुल्ला बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मोदी की पांच दिवसीय विदेशी दौरे का ये दूसरा चरण है।