Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ... जब पाक ने भारत से की अपील, टकराव छोड़कर सीपीईसी का बनें हिस्सा

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 06:08 AM (IST)

    पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष जनरल ने भारत से चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में शामिल होने की अपील की है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। आतंकवाद पर अलग-थलग पड़ते जा रहे पाकिस्तान ने एक हैरान करने वाला प्रस्ताव भारत को दिया है। पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष जनरल ने भारत से चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में शामिल होने की अपील की है। गुलाम कश्मीर से गुजरने वाले इस गलियारे का निर्माण भारत की चिंताओं की अनदेखी कर हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपीईसी का हिस्सा बनने की अपील

    पाकिस्तानी सेना के दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने कहा कि भारत को इस्लामाबाद के साथ दुश्मनी छोड़कर ईरान, अफगानिस्तान और अन्य मध्य-एशियाई देशों के साथ सीपीईसी में शामिल होकर इसका फायदा उठाना चाहिए। अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार क्वेटा में बलूचिस्तान फ्रंटियर कॉ‌र्प्स के मुख्यालय में एक पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

    सार्क के बाद भारत ने किया पाकिस्तान में होनेवाले एक और सम्मेलन का बहिष्कार

    यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत और पाक के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान अपने घर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का दोष नई दिल्ली पर मढ़ रहा है। भारत की कूटनीति के कारण वह वैश्विक मंचों पर अकेला पड़ रहा है। साथ ही सीपीईसी में भी अनियमितता और भ्रष्टाचार की रोज नई खबरें आ रही है।

    क्या है सीपीईसी?

    करीब तीन हजार किलोमीटर लंबा यह गलियारा चीन के शिनजियांग प्रांत के काशगर को पाकिस्तान के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह ग्वादर से जोड़ेगा। 46 अरब डॉलर (3128 अरब रुपये) की इस परियोजना से अरब सागर तक चीन की पहुंच आसान हो जाएगी। गलियारे का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि इसकी सुरक्षा के लिए विशेष बल होगा।

    बलूचिस्तान पर चेताया

    जनरल रियाज ने बलूचिस्तान में आजादी और मानवाधिकारों को लेकर उठ रही आवाजों को आतंक का नाम देते हुए लोगों को चेताया भी है। भारत का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान के स्वनिर्वासित नेता पाकिस्तान के दुश्मन के वेतनभोगी हैं। दुबई, लंदन और जेनेवा में रहने वाले इन आतंकियों को दुश्मन भारी आर्थिक मदद देते हैं। गौरतलब है कि बलूचिस्तान में सुरक्षा का जिम्मेदारी जनरल रियाज के नेतृत्व वाले कमान पर ही है।

    चीन-पाक आर्थिक गलियारे पर भारत के ऐतराज को रूस ने किया नजरंदाज