Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाक मंत्री ने बताई वजह, क्यों डॉन के पत्रकार अलमीड़ा को नहीं छोड़ने दे रहे देश

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2016 02:57 PM (IST)

    ज़ुबैर का कहना है कि नेशनल सिक्युरिटी कमिटि की मींटिग को लेकर अलमीड़ा की रिपोर्ट से ये संदेश गया है कि विदेश नीति पर पाकिस्तान सरकार या प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के हाथ बंधे हैं।

    नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान के अखबार डॉन के पत्रकार सिरिल अलमीड़ा की रिपोर्ट के बाद उनपर देश छोड़ने पर लगी रोक के कारण का पाकिस्तान के मंत्री मोहम्मद जुबैर ने ब्यौरा दिया है। ज़ुबैर का कहना है कि नेशनल सिक्युरिटी कमिटि की मींटिग को लेकर अलमीड़ा की रिपोर्ट से ये संदेश गया है कि विदेश नीति पर पाकिस्तान सरकार या प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के हाथ बंधे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि नेशनल सिक्युरिटी से जुड़ी इस तरह की मीटिंग का मसौदा बाहर नहीं आना चाहिए। मीटिंग से जुड़ी ऐसी बातें सामने आ रही हैं तो यह जानना जरूरी है कि इसके पीछे किसका हाथ है। एक पत्रकार होते हुए अलमीड़ा और मीडिया संस्थान के तौर पर डॉन बहुत प्रतिष्ठित होते हुए भी इसे सही ढंग से पेश नहीं कर पाए।

    उन्होंने अलमीड़ा पर निशाना साधते हुए कहा है कि पाकिस्तान के मामले में हर असहमति को सिविल और मिलिटरी के बीच मतभेद की तरह पेश किया जाता है। ये ग़लत है। जो अंदर हुआ उसकी सही रिपोर्टिंग नहीं हुई, इसलिए प्रधानमंत्री दफ्तर से पहले ही इसका खंडन किया जा चुका है। ज़ुबैर के मुताबिक़ इस रिपोर्ट के बाद ग़लतफहमी पैदा हुई जिसे दूर करने के लिए इसकी जांच जरूरी है।

    भारत के दबाव का असर, US में पाक राजदूत ने कहा-युद्ध नहीं है विकल्प

    पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक का असर, जल्द ही होगी ISI के मुखिया की छुट्टी