Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इराक में आइएस का आत्मघाती हमला, 100 की मौत

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 03:06 AM (IST)

    आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने अमाक ने हमले में दो सौ लोगों के मरने का दावा किया है।

    बगदाद, रायटर : इराक में गुरुवार को आत्मघाती ट्रक बम धमाके में करीब 100 लोगों की मौत हो गई। धमाका राजधानी बगदाद से सौ किलोमीटर दक्षिण में स्थित हिला शहर के एक पेट्रोल पंप पर किया गया। मृतकों में ज्यादातर ईरान के शिया जायरीन हैं। ये लोग पवित्र शहर कर्बला से लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन की समाचार एजेंसी अमाक ने हमले में दो सौ लोगों के मरने का दावा किया है। हमला ऐसे वक्त में किया गया है जब इराक में आइएस के गढ़ मोसुल को मुक्त कराने के लिए सेना का अभियान चल रहा है। इस अभियान में शिया लड़ाके भी इराकी सेना की मदद कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि जायरीन कर्बला में इमाम हुसैन की मौत के 40वें दिन होनेवाली तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।

    जिस पेट्रोल पंप पर धमाका हुआ वहां एक रेस्तरां भी है। यह रेस्तरां पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। पुलिस के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक लदे ट्रक के साथ खुद को उड़ाकर घटना को अंजाम दिया। धमाके से जायरीनों की पांच बसों में आग लग गई। ईरान के विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इराक में आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान को समर्थन जारी रहेगा।

    पढ़ें- आइएस के कब्जे वाले क्षेत्र से मोसुल का संपर्क टूटा