मुगाबे की पत्नी ने मॉडल पर लगाया चाकू से हमले का आरोप
ग्रेस ने बयान में कहा, 'मैं अपने बेटों के लिए चिंतित थी और उन्हें देखने होटल गई थी। उसी वक्त नशे में धुत एंजल्स पहुंची और चाकू से हमला कर दिया।'
जोहानिसबर्ग, रायटर : जिंबाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की पत्नी ग्रेस मुगाबे की यहां एक होटल में दक्षिण अफ्रीकी मॉडल से मारपीट के मामले में नया रहस्योद्घाटन हुआ है। ग्रेस ने मॉडल गैब्रियला एंजल्स पर नशे की हालत में उन पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। एंजल्स ने गत 13 अगस्त को जिंबाब्वे की प्रथम महिला पर इलेक्टि्रक केबल से पीटने का आरोप लगाया था।
ग्रेस मुगाबे ने 17 अगस्त को अपना पक्ष रखा था, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। उन्होंने अपने बचाव में दलील दी कि वह बेटे चाटुंगा और रॉबर्ट जूनियर को नशे में धुत एंजल्स से बचाने गई थीं। ग्रेस ने बयान में कहा, 'मैं अपने बेटों के लिए चिंतित थी और उन्हें देखने होटल गई थी। उसी वक्त नशे में धुत एंजल्स पहुंची और चाकू से हमला कर दिया।'
ग्रेस ने एंजल्स पर जोहानिसबर्ग में ही स्थित टैबू नाइटक्लब में महिलाओं से मारपीट की बात भी कही है। उन्होंने मॉडल पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराने के बारे में भी सोचा था। सिविल सोसायटी संस्था अफ्रीफोरम ने हालांकि ग्रेस के इन आरोपों का खंडन किया है।
यह भी पढ़ें: नस्ली टिप्पणी पर भारतीय मूल के सिख नेता के जवाब ने जीत लिया दिल