Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलझा बंदर की सेल्फी का मसला

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Sep 2017 10:06 AM (IST)

    स्लेटर जब 2011 में इंडोनेशिया के जंगलों में घूमने गए, तो वहां नरूटो ने उनके कैमरे से यह सेल्फी ले ली।

    Hero Image
    सुलझा बंदर की सेल्फी का मसला

    वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी कोर्ट में हाल ही में नरूटो नाम के मकाक बंदर द्वारा ली गई सेल्फी का केस खत्म हो गया। विवाद था कि तस्वीर का कॉपीराइट बंदर को मिले या उस ब्रिटिश फोटोग्राफर डेविड स्लेटर को, जिनके कैमरे में सेल्फी ली गई। स्लेटर जब 2011 में इंडोनेशिया के जंगलों में घूमने गए, तो वहां नरूटो ने उनके कैमरे से यह सेल्फी ले ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर कई जगह छपी हुई। तब पेटा ने कोर्ट में अर्जी दी कि तस्वीर का कॉपीराइट नरूटो को मिले। कोर्ट ने फैसला दिया कि कॉपीराइट कानून जानवरों पर लागू नहीं होता, लेकिन मामला नहीं सुलझा। अब स्लेटर ने विवाद पर विराम लगाते हुए भविष्य में तस्वीर से होने वाली कमाई का 25 फीसद भाग मकाक बंदरों का संरक्षण करने वाली संस्थाओं को देने की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें : डायबिटीज में कारगर हो सकता है जैतून का तेल