63 साल का रहा साथ, मरने के बाद भी जुदा नहीं हुआ यह कपल
इस अमेरिकी दंपति का छह दशकों का साथ रहा और यहां तक कि मौत भी उन्हें अलग नहीं कर पाई।
वाशिंगटन। इस अमेरिकी दंपति का छह दशकों का साथ रहा और यहां तक कि मौत भी उन्हें अलग नहीं कर पाई। कुछ मिनटों के फेर से दोनों ने एक ही कमरे में उन्होंने अंतिम सांस ली। 1953 में शादी करने के बाद कोरियाई युद्ध के सैनिक हेनरी डी लांगे और म्यूजिशियन जेनेट प्लैट शिफ्ट हो गए थे जहां वे अपने पांच बच्चों के साथ रहे।
87 साल की जेनेट एक अल्जाइमर रोगी थी जिसका एक नर्सिंग होम में 2011 से इलाज चल रहा था। उसके पति प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे लेकिन इसके बावजूद वे दिन में एक, दो या तीन बार तो नर्सिंग होम उससे मिलने चले जाते थे। लेकिन जब उनकी स्थिति भी बढ़ती गई तो उन्हें भी उसी नर्सिंग होम में भती्र कराया गया और दोनों ने एक ही रूम शेयर किया।
उस दिन जब नर्सिंग होम में जेनेट की शाम 5.10 मिनट पर मौत हुई तो उसके 20 मिनट बाद उसी रूम में पति ने भी अपनी अंतिम सांस ली। उनके बेटे ली डी लांगे ने बताया 'हम इसे भगवान का प्रेम और दया का एक खूबसूरत आशीर्वाद मान रहे हैं।'
परिवार जब इक्ट्ठा हुआ तब मरने से पहले जेनेट बाइबल पढ़ रही थी। उनके बेटे के मुताबिक 'वे इस दुनिया से बहुत ही शांति पूर्वक ढंग से गई। तब मेरे भाई ने मेरे पिता ने कहा कि मां स्वर्ग चली गई।'
एक अजीब संयोग के साथ 20 मिनट बाद 5.30 मिनट पर हेनरी डी लांगे ने मृत पत्नी को देखा और उसके बाद घड़ी को देखते-देखते वह चल बसे। इतना ही नहीं रूम में लगी वह घड़ी भी उसी समय रूक गई। कोई भी इस बात को नहीं जान पाया कि बैटरी से चलने वाली वह घड़ी क्यों बंद हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।