Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधु समझौते पर भारत-पाकिस्तान पहुंचे विश्व बैंक

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 04:48 AM (IST)

    विश्व बैंक ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को लेकर उससे संपर्क किया है।

    Hero Image

    वाशिंगटन, प्रेट्र। सिंधु जल समझौते पर मध्यस्थता करने वाले विश्व बैंक ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान ने इस समझौते को लेकर उससे संपर्क किया है। विश्व बैंक के अनुसार समझौते में अपनी सीमित और प्रक्रियात्मक भूमिका के अनुसार ही वह कोई निर्णय लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल समझौते के प्रावधानों की समीक्षा के लिए एक बैठक की थी। बैठक में तय किया गया था कि समझौते के तरह भारत अपने हिस्से का पानी का भरपूर इस्तेमाल करेगा।

    सिंधु जल संधि पर बौखलाया पाकिस्तान

    सिंधु नदी समझौते के टूटने की आशंका के बीच पाकिस्तान ने इस संधि के मध्यस्थ विश्व बैंक से मदद मांगी है। साथ ही उसने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण (पंचाट) में भी दस्तक दी है। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार मंगलवार को पाकिस्तानी अटर्नी जनरल अशतर आसिफ अली के नेतृत्व में पाकिस्तानी अफसरों ने मंगलवार को वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक के मुख्यालय में विश्व बैंक के अफसरों से मुलाकात की। उन्होंने विश्व बैंक को सिंधु जल समझौते, 1960 के अनुच्छेद 9 का हवाला देकर मदद मांगी। पाक अफसरों ने विश्व बैंक से मामले के निपटारे के लिए जल्द जजों की नियुक्ति करने की अपील की है।

    अगर भारत ने सिंधु जल समझौता तोड़ा तो उसे युद्ध माना जाएगा: पाकिस्तान

    सिंधु जल समझौता तोड़ना युद्ध माना जाएगा : सरताज अजीज

    चेनाब और नीलम नदी पर भारत के प्रोजेक्ट्स पर रोक की मांग पाकिस्तान के अधिकारियों ने विश्व बैंक से मांग की है कि वो नीलम और चेनाब नदी पर भारत के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाए। पाक का कहना है कि भारत नियमों की अनदेखी कर इन नदियों पर हाइड्रो पावर के लिए काम कर रहा है।

    सिंधु जल संधि पर भारत का एक दांव, बौखलाया पाकिस्तान पहुंचा वर्ल्ड बैंक