Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल को पुनर्निर्माण कार्य के लिए 10,000 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता देगा भारत

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2015 01:06 PM (IST)

    भारत ने कहा है कि हमारा देश भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को हर संभाव मदद के लिए तैयार है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज नेपाल के पुनर्नि ...और पढ़ें

    Hero Image

    काठमांडू। भारत ने कहा है कि हमारा देश भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को हर संभाव मदद के लिए तैयार है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज नेपाल के पुनर्निर्माण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संबोधित किया। इस मौके पर सुषमा स्वराज ने कहा कि नेपाल में विनाशकारी भूकंप के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आगे आकर राहत और बचाव का अपने स्तर पर नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि भूकंप से तबाह देश में बड़े पैमाने पर होने वाले पुनर्निर्माण के प्रयासों में भारत, नेपाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा स्वराज ने भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के लिए नेपाल को भारत की ओर से 10,000 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

    अंतरराष्ट्रीय दानकर्ताओं के आज के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सुषमा स्वराज दो दिनों की यात्रा पर नेपाल में हैं। सम्मेलन का लक्ष्य पुनर्निर्माण के लिए कोष जुटाना है।

    पढ़ेंः भूकंप पीड़ित नेपाल को भारत देगा पूरा सहयोग