Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट हमले पर भारत ने दिया ताजा सबूत, जल्द होगी कार्रवाई :शरीफ

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jan 2016 10:01 AM (IST)

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि पठानकोट आतंकी हमले को लेकर भारत ने ताजा सुराग दिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाने के लिए इनकी जांच कर रहा है।

    लंदन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि पठानकोट आतंकी हमले को लेकर भारत ने ताजा सुराग दिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाने के लिए इनकी जांच कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीफ ने कहा कि हम इसे छिपा सकते थे या भुला सकते लेकिन हमने माना कि हमें सुबूत मिले हैं। दावोस से यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं और इसे पूरा होने के बाद निश्चित तौर पर सच्चाई को सामने लाएंगे।

    ये भी पढ़ेंः ओबामा ने दी नसीहत अपने यहां से आतंकी नेटवर्क खत्म करे पाक

    हमने इस मामले में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन कर लिया है। वह भारत जाएगा और वहां अधिक साक्ष्य जुटाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बातचीत हुई है। मोदी ने साजिशकर्ताओं को पकड़ने के लिए अपनी तरफ से हर संभव मदद की पेशकश की है।

    हम सही दिशा में जा रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही साजिशकर्ताओं को कानून के दायरे में लाया जाएगा। शरीफ का यह बयान पठानकोट हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कड़े संदेश के बाद आया है।