राहत कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे डोभाल ने कहा पीएम मोदी नेपाल की जनता के साथ
नेपाल में आई विनाशकारी भूकंप के बाद भारत द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्य का जायजा लेने के लिए विदेश सचिव एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभ ...और पढ़ें

काठमांडू। नेपाल में आई विनाशकारी भूकंप के बाद भारत द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्य का जायजा लेने के लिए विदेश सचिव एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शुक्रवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे। इन लोगों ने प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात कर वहां की परिस्थितियों की जानकारी ली। डोभाल ने कहा नेपाल के लिए यह संकट का समय है और संकट की इस घड़ी में भारत नेपाल के साथ खड़ा है।
इसके बाद विदेश सचिव एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल ने भूंकप प्रभावित इलाकों का जायजा भी लिया।

मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम कठिन परिस्थितियों में बहुत ही अच्छा काम कर रही है। अभी तक इस टीम ने कई लोगों को बचाया है और हमें उनके काम पर गर्व है।

आपको बता दें कि नेपाल में पिछले शनिवार को आए प्रलयंकारी भूकंप के बाद भारत बड़े पैमाने पर पूरे देश में राहत और बचाव कार्य चला रहा है। डोभाल और जयशंकर इसकी समीक्षा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट सौंपेंगे।
मालूम हो कि नेपाल में आए भूकंप में अब तक छह हजार लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 15 हजार लोग घायल हैं। भारत ने नेपाल को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। यहां वायुसेना व थल सेना बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।