Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी प्रेसिडेंशल डिबेट में ट्रंप और हिलेरी ने एक दूसरे की तारीफ कर दुनिया को चौंकाया

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 06:28 PM (IST)

    हिलेरी और ट्रंप के बीच दूसरी बहस ट्विटर पर छाई रही। 1.70 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया।

    सेंट लुइस, प्रेट्र । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा प्रेसिडेंशियल डिबेट चौंकाने वाला रहा। डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन ने अप्रत्याशित रूप से एक-दूसरे की तारीफ की। प्रश्नोत्तर सत्र में कार्ल बेकर नामक श्रोता के सवाल पर ट्रंप ने पूर्व विदेश मंत्री को योद्धा बताया तो हिलेरी ने अरबपति व्यवसायी के बच्चों की जमकर प्रशंसा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेकर ने पूछा था, 'क्या आप दोनों एक सकारात्मक बात बता सकते हैं, जिसके चलते आप एक-दूसरे का सम्मान करते हों?' इस पर हिलेरी ने कहा, 'मैं ट्रंप के बच्चों का सम्मान करती हूं। उनके बच्चे आश्चर्यजनक रूप से समर्थ और समर्पित हैं। ट्रंप जो कहते और करते हैं, उनमें तकरीबन अधिकांश बातों से मैं सहमत नहीं हूं, लेकिन बच्चों को लेकर सम्मान करती हूं। मेरे लिए एक मां और दादी के तौर पर यह महत्वपूर्ण है।'

    हिलेरी की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा, 'वह कभी हार नहीं मानतीं। वह योद्धा हैं। इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं कई मामलों में उनके फैसलों से असहमत रहता हूं, लेकिन वह भरपूर मुकाबला करती हैं।'

    ट्विटर पर बना इतिहास

    हिलेरी और ट्रंप के बीच दूसरी बहस ट्विटर पर छाई रही। 1.70 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया। ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया कि यह अभी तक का सबसे ज्यादा बार ट्वीट किया गया प्रेसिडेंशियल डिबेट है। 64 फीसद ने ट्रंप पर और 36 फीसद ने हिलेरी के बारे में चर्चा की। बहस के बाद हिलेरी को 25 हजार और ट्रंप को 16 हजार नए फॉलोअर मिले। 'द मुस्लिम अमेरिकन लाइफ हाउ डज इट फील' के लेखक मुस्तफा बायूमी के ट्वीट को सबसे ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया। बहस के दौरान ट्रंप के हावभाव की भी सोशल साइटों पर चर्चा रही।

    पढ़ें- हिलेरी-ट्रंप की प्रेसिडेंशियल डिबेट ने ट्वीटर पर भी बनाए रिकॉर्ड

    comedy show banner
    comedy show banner