भारतीय बजट को यूएसआईबीसी ने सराहा
वाशिंगटन। अमेरिका-भारत व्यापार परिषद [यूएसआईबीसी] ने भारत सरकार द्वारा पेश बजट की सराहना की है। साथ हीं बीमा और रक्षा दो प्रमुख क्षेत्रों में प्रत्यक् ...और पढ़ें

वाशिंगटन। अमेरिका-भारत व्यापार परिषद [यूएसआईबीसी] ने भारत सरकार द्वारा पेश आम बजट 14-15 की सराहना की है। साथ हीं बीमा और रक्षा दो प्रमुख क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का स्वागत किया है, जो कि अमेरिकी व्यापार समुदाय की लंबे समय से मांग थी। इसके साथ ही इसे भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद वाला बजट बताया है।
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद [यूएसआईबीसी] ने एक बयान जारी कर कहा कि वित्ता मंत्री अरुण जेटली के रूप में 2014-2015 का केंद्रीय बजट भारत केआर्थिक पुनरुत्थान की ओर महत्वपूर्ण कदम है।
यूएसआईबीसी कार्यवाहक अध्यक्ष डायने फैरेल ने कहा कि हम वित्ता मंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हैं और इन व्यावहारिक, व्यापार के अनुकूल नीतियों का स्वागत करते हैं। उन्होनें कहा कि अमेरिकी कंपनियां भारत के विकास की कहानी में एक लंबे समय तक साथी होने के लिए प्रतिबद्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।