ब्रिटेन ने की इजरायली बस्ती पर ध्यान देने की आलोचना
ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि इजरायल और फलस्तीन के बीच शांति कायम करने में केवल बस्ती निर्माण पर ध्यान देना उचित नहीं है।
लंदन, एएफपी। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि इजरायल और फलस्तीन के बीच शांति कायम करने में केवल बस्ती निर्माण पर ध्यान देना उचित नहीं है। इस कदम से दोनों के बीच मध्यस्थता नहीं की जा सकती। अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी के भाषण के एक दिन बाद शुक्रवार को ब्रिटेन ने यह सीधी चेतावनी दी है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन दो राष्ट्रों के सिद्धांत का समर्थन करता है। ब्रिटेन का मानना है कि फलस्तीन की जमीन पर बस्ती का निर्माण अवैध है। प्रवक्ता ने कहा, 'हम यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि टकराव के असली कारण से बस्ती कोसों दूर है। खास तौर से इजरायल की जनता आतंकवाद के खतरे से दूर जीने के लिए स्वतंत्र है। ऐसी स्थिति के लिए लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।'
ब्रैक्जिट मामले में टेरीजा सरकार की अपील पर सुनवाई शुरू
डाउनिंग स्ट्रीट ने बयान से एक दिन पहले गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री केरी ने इजरायल को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि बस्ती का निर्माण उसके देश के लोकतंत्र के लिए अभिशाप साबित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।