Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्ध अपराधियों के समर्थन पर बांग्लादेश ने सार्क से किया किनारा

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 08:59 PM (IST)

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को पाकिस्तान को एक पराजित राष्ट्र करार देते हुए यह बात कही।

    ढाका, प्रेट्र। 1971 के युद्ध अपराधियों को फांसी देने के विरोध में इस्लामाबाद में हुए प्रदर्शनों के कारण बांग्लादेश ने सार्क सम्मेलन से हटने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को पाकिस्तान को एक पराजित राष्ट्र करार देते हुए यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान एक पराजित राष्ट्र है। हमने उन्हें अपनी आजादी की लड़ाई (1971) में हराया। एक पराजित ताकत होने के कारण वे बहुत से बातें कह सकते हैं, जो हमारे लिए बहुत कम मायने रखती हैं.. पाकिस्तान का अपना कुछ भी मत नहीं है, लेकिन बांग्लादेश के लोगों ने जो हार का कलंक दिया है, उसे उस पर विचार करना चाहिए।'

    उन्होंने देशवासियों से 1971 के युद्ध अपराधों को अंजाम देने वालों के साथियों व संरक्षकों के संबंधों के बारे में विचार करने को कहा। उनका इशारा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया की ओर था। हसीना ने कहा, 'बीएनपी के संस्थापक जनरल जियाउर रहमान ने 1975 के बाद उनका (युद्ध अपराधियों) पुनर्वास किया.. खालिदा जिया ने युद्ध अपराधियों (अब फांसी पर लटकाए जा चुके) को अपनी कैबिनेट में मंत्री बनाया।'

    परवेज मुशर्रफ का नवाज पर तंज, कहा- उनकी वजह से पाक की हो रही है किरकिरी

    पाक आर्मी के खिलाफ PoK में सड़कों पर उतरे लोग, जमकर की नारेबाजी