पाकिस्तानी विदेश सचिव बनने की दौड़ में अब्दुल बासित
जांजुआ जेनेवा में पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र की स्थायी प्रतिनिधि हैं, जबकि अब्बास ब्रिटेन में उच्चायुक्त हैं। ...और पढ़ें
इस्लामाबाद, प्रेट्र : अब्दुल बासित पाकिस्तान के नए विदेश सचिव हो सकते हैं। वे फिलहाल नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त हैं। सूत्रों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण पद के दावेदारों में बासित के अलावा तहमीना जांजुआ और सैयद इब्ने अब्बास भी शामिल है। जांजुआ जेनेवा में पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र की स्थायी प्रतिनिधि हैं, जबकि अब्बास ब्रिटेन में उच्चायुक्त हैं।
आतंकवाद के कारण वैश्विक मंचों पर अलग-थलग पड़ते जा रहे पाकिस्तान के विदेश सचिव का पद अगले महीने खाली होने जा रहा है। मौजूदा सचिव एजाज अहमद चौधरी को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में दूत बनाया है। उनकी जगह लेने के अंतिम तीन दावेदारों में 58 साल के बासित सबसे वरिष्ठ हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अनुभव के आधार पर देखा जाए तो बासित सही दावेदार हैं। लेकिन, विदेश सचिव की नियुक्ति सामान्य तौर पर वरिष्ठता के आधार पर नहीं होती। प्रधानमंत्री के पास वरिष्ठ अधिकारियों में से किसी की नियुक्ति का विशेषाधिकार होता है।
सूत्रों ने बताया कि बासित को जांजुआ से कड़ी टक्कर मिल रही है। हाल में जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण सम्मेलन के दौरान उन्होंने जिस तरह से कश्मीर का मामला उठाया था उससे नेतृत्व प्रभावित है। दूतों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए जब वे जुलाई में पाकिस्तान आई थी तो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ उनकी बैठक काफी अच्छी रही थी। वहीं, इब्ने अब्बास का सबसे मजबूत पक्ष उनका ब्रिटेन में तैनात होना है। प्रधानमंत्री शरीफ अक्सर ब्रिटेन जाते रहते हैं। उनका एक बेटा भी ब्रिटेन में ही रहकर व्यवसाय करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।