ट्रंप की टीम में ज्यादातर रिस्क टेकर और डील मेकर
ट्रंप की कैबिनेट के लिए प्रस्तावित लोगों में खास बात यह है कि ज्यादातर अपने-अपने क्षेत्रों में लीडर रहे हैं।

वॉशिंगटन, जेएनएन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की एेतिहासिक कहानी लिख चुके डोनाल्ड ट्रंप अपनी कैबिनेट को भी अलग तरीके से तैयार करने में लगे हुए हैं। ट्रंप ने अपनी कैबिनेट के 20 सदस्यों के नाम प्रस्तावित किए हैं। कैबिनेट के लिए प्रस्तावित लोगों में खास बात यह है कि ज्यादातर अपने-अपने क्षेत्रों में लीडर रहे हैं।
ट्रंप की कैबिनेट के लगभग सभी उम्मीदवार गोरी नस्ल के बुजुर्ग और धनी लोग हैं। इन सभी सदस्यों के बारे में बताया जा रहा है कि ये जोखिम लेने वाले और डील तय करने में पारंगत हैं। बता दें कि ट्रंप ने पहले ही कहा था कि अब तक की सरकार में ऐसे लोग रहे हैं, जिनके पास सरकारी अनुभव तो काफी रहा, लेकिन त्याग-बलिदान की भावना नहीं थी। यही कारण माना जा रहा है कि ट्रंप ने अपनी कैबिनेट में ऐसे लोगों को चुना है जो कि 'बॉस' हैं।
अमेरिका में पिछले शासनकाल में बड़े पदों पर वकीलों और शिक्षाविदों को महत्व दिया गया था, लेकिन ट्रंप ने अपनी टीम में कारोबारियों, बिजनस क्लास और फाइनेंस के क्षेत्र के दिग्गजों को जगह दी है। उनकी टीम में सेना के तीन सेवानिवृत्त जनरल्स भी हैं।
ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को अपना सेक्रटरी ऑफ स्टेट चुना है। रेक्स ऐक्ससॉन मोबिल के पूर्व CEO रहे हैं। वहीं मरीन जनरल जेम्स माटिस को अपना रक्षा सचिव चुना है।
भारत-पाक दोस्ती का समर्थन करेंगे ट्रंप - आरएचसी अध्यक्ष
ट्रंप सरकार में राष्ट्रपति के सलाहकार का पद संभाल सकती हैंं इवांका

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।