Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर नजरबंद कर दिए गए हैं सीएम अरविंद केजरीवाल, AAP के आरोप पर दिल्ली पुलिस का आया जवाब

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2020 11:17 AM (IST)

    AAP विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर आने के बाद दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बैरिकेड लगा दिए हैं। ऐसे में नजरबंद जैसा हालात हो गए गए हैं।

    Hero Image
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, एएनआइ। जहां एक ओर किसान आंदोलन जारी है वहीं भारत बंद को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर में नजरबंद कर दिया है। यह आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है। AAP विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर आने के बाद दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बैरिकेड लगा दिए हैं। ऐसे में नजरबंद जैसा हालात हो गए गए हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आरोपों के बाबत कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भिड़ंत नहीं हो, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सोमवार से ही लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं आज यहां पर दौरा कर किसानों को मुहैया कराई जा रहीं सभी जरूरी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आया हूं। यह भी कहा था कि 'मैं यहां पर एक मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक सेवादार बनकर सेवा करने आया हूं। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम और इमरान हुसैन सहित पार्टी के कई विधायक मौजूद थे।

    सिंघु बॉर्डर पहुंचने पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर किसानों का अभिवादन किया और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। केजरीवाल ने कहा कि किसान 24 घंटे मेहनत करके, अपना खून-पसीना बहाकर हमारे के लिए खेतों में अन्न उगाते हैं। आज किसान मुसीबत में हैं। हम सबका और पूरे देशवासियों का फर्ज है कि किसानों के साथ खड़े हों और उनकी सेवा करें। 

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो