Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर के ड्रमंडगंज वन रेंज में लगी आग, वन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद आग को बुझाया

    By Abhishek sharmaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 09:13 AM (IST)

    सरसों का फूल आने की वजह से मधुम‍क्खियों के छत्‍तों से शहद निकालने का भी काम खूब हो रहा है। जंगल में छत्‍तों से श्रमिक मधुमक्खियों को भगाने के लिए लोग धुएं का प्रयोग करते हैं। ऐसे में इस सीजन में जंगलों में आग लगने की काफी घटनाएं होती हैं।

    Hero Image
    ड्रमंडगंज वन रेंज के बंजारी जंगल में बुधवार की देर रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

    मीरजापुर, जेएनएन। हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज वन रेंज के बंजारी जंगल में बुधवार की देर रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देर रात जंगल की ओर से आग और धुआं उठता देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वनक्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी को दिया। रात में ही वनक्षेत्राधिकारी ने वन दारोगा महेश प्रताप सिंह यादव, वनरक्षक पिंटू शाह, राजदीप वर्मा, सर्वेश पटेल, सियाराम पाल, महेंद्र प्रताप सिंह, रामसजीवन सहित वाचरों के साथ जंगल में पंहुचकर काफी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि आग पर जबतक काबू पाया जाता तबतक कुछ पौधे आग की चपेट में आकर जल गए। वन विभाग की टीम के अनुसार जंगल में मधुमक्खियों के शहद निकालने अथवा चरवाहों के द्वारा बीड़ी जलाने के लिए माचिस की तीली को जलता हुआ जंगल में फेंक दिए जाने के कारण जंगल में आग लग गई थी। जिस वजह से रात में ही मौके पर पहुंंचकर आग पर काबू पा लिया गया है।

    आग लगने के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बंजारी जंगल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी। जिस पर जंगल में पंहुचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। संबंधित बीट के वाचर को निर्देश दिया गया है कि जंगल में मधुमक्खियों के शहद निकालने वाले तथा चरवाहों पर विशेष ध्यान रखे। दरअसल इन दिनों खेतों में सरसों का फूल आने की वजह से मधुम‍क्खियों के छत्‍तों से शहद निकालने का भी काम खूब हो रहा है। जंगल में छत्‍तों से श्रमिक मधुमक्खियों को भगाने के लिए लोग धुएं का प्रयोग करते हैं। ऐसे में इस सीजन में जंगलों में आग लगने की काफी घटनाएं होती हैं।