Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में गैटलिन ने रोक दी बोल्ट की सांसें

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 09:30 AM (IST)

    दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट की सांसें उस वक्त थम गई जब अमेरिकी धावक गैटलिन महज 0.01 सेंकेंड से उनसे पिछे रह गए। रेस के दौरान बोल्ट बार-बार स्क्रीन बोर्ड पर देख रहे थे और गैटलिन से एक सेकेंड से भी कम अंतर से जीते।

    बीजिंग। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट की सांसें उस वक्त थम गई जब अमेरिकी धावक गैटलिन महज 0.01 सेंकेंड से उनसे पिछे रह गए। रेस के दौरान बोल्ट बार-बार स्क्रीन बोर्ड पर देख रहे थे और गैटलिन से एक सेकेंड के सबसे आखिरी हिस्से के अंतर से जीते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल्ट ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में 9.79 सेकेंड के समय के साथ जीत हासिल कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में 29 वर्षीय बोल्ट ने रोमांचक 100 मीटर दौड़ में पिछले दो सालों से ट्रैक पर बादशाहत बनाए रखने वाले अमेरिका के जस्टिन गैटलिन को चौंका दिया। सेमीफाइनल दौड़े में भी गैटलिन ने बोल्ट को पीछे छोड़ दिया था लेकिन बोल्ट ने फाइनल दौड़ में गैटलिन को रोमांचक अंदाज में पस्त किया। दोनों एथलीट दौड़ की विजयी लाइन पर तकरीबन एक साथ ही पहुंचे लेकिन सेकेंड के सौवें हिस्से से बोल्ट ने जीत दर्ज कर ली। बोल्ट ने 9.79 सेकेंड से जीत दर्ज की जबकि गैटलिन 9.80 सेकेंड के साथ पीछे रह गए। 100 मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्ड अब भी बोल्ट के नाम पर ही दर्ज है। बोल्ट ने 2009 में 9.58 सेकेंड में दौड़ पूरी करके ये रिकॉर्ड बनाया था।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट से जुडी़ खबरों के लिए यहां क्लिक करें