Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज चुना जाएगा फीफा का नया अध्यक्ष

    By ShivamEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2016 12:32 AM (IST)

    शुक्रवार को यहां फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था (फीफा) के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। पिछले साल एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत सैप ब्लाटर के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद यूईएफए अध्यक्ष और फ्रांसीसी दिग्गज प्लातिनी को उनका संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन प्रतिबंध लगने से उनकी उम्मीदों

    ज्यूरिख। आज फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था (फीफा) के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। पिछले साल एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत सैप ब्लाटर के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद यूईएफए अध्यक्ष और फ्रांसीसी दिग्गज प्लातिनी को उनका संभावित उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन प्रतिबंध लगने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। प्लातिनी की अनुपस्थिति में एशियन फुटबॉल फेडरेशन (एएफसी) के अध्यक्ष शेख सलमान और यूईएफए महासचिव जियानी इनफैनटिनो, फीफा अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे हैं। कुल पांच लोगों ने इस पद पर अपनी दावेदारी ठोकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लाटर व प्लातिनी का प्रतिबंध घटा:

    फीफा की एक अपील समिति ने गुरुवार को ब्लाटर और प्लातिनी पर लगा प्रतिबंध घटाकर छह साल का कर दिया है। हालांकि समिति ने दोनों पर हितों के टकराव के दोषी होने के आरोपों को हटाया नहीं है। 17 वर्षो से फीफा अध्यक्ष रहे ब्लाटर और प्लातिनी पर पिछले साल दिसंबर में फीफा के एक नैतिक पंचाट ने आठ साल का प्रतिबंध लगाया था। दोनों को हितों के टकराव का दोषी पाया गया था। पंचाट के अनुसार, ब्लाटर ने 2011 में प्लातिनी को एक दशक पहले बिना किसी करार के किए गए सलाहकार के काम के लिए 20 लाख डॉलर (करीब 13.76 करोड़ रुपये) के भुगतान को मंजूरी दी थी। प्लातिनी और ब्लाटर ने कहा है कि वे अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (कैस) में मामले को रखेंगे।

    ब्लाटर का कहना है कि पिछले साल 27 मई को पुलिस ने जब फीफा के सात अधिकारियों को पकड़ा था तब वह मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी डरे हुए थे। ब्लाटर ने कहा, 'उस दिन मैं काफी डर हुआ था। भगवान ने भी मेरा साथ नहीं दिया था। जब आपके साथ इतना सब कुछ होता है तो काफी बुरा लगता है।' उन्होंने कहा कि अगर विश्व कप 2022 की मेजबानी कतर की जगह अमेरिका को मिल जाती तो उन्हें इन सभी चीजों का सामना नहीं करना पड़ता।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट से जुडी़ खबरों के लिए यहां क्लिक करें