Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व चैंपियनशिप: पहलवान बजरंग भी नहीं दिला सके पदक

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2015 08:18 PM (IST)

    भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया अमेरिका में चल रही विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने से चूक गए। 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में बजरंग को यूक्रेन के वासिल शुपतार के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। मुकाबला कड़ा था और आखिरी स्कोर 6-6 से टाई रहा, लेकिन बाद में जजों ने तकनीकी रूप

    लास वेगास। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया अमेरिका में चल रही विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने से चूक गए। 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में बजरंग को यूक्रेन के वासिल शुपतार के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। मुकाबला कड़ा था और आखिरी स्कोर 6-6 से टाई रहा, लेकिन बाद में जजों ने तकनीकी रूप से यूक्रेन के पहलवान को विजेता घोषित कर दिया। बजरंग के अलावा नरेश कुमार (86 किग्रा) और मौसम खत्री (97 किग्रा) भी भारत को पदक दिलाने में असफल रहे। जबकि महिला पहलवान सरिता क्वालीफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंग को पहले दौर में मंगोलिया के नोमान बैटफोल्ड के हाथों 0-10 से हार गए थे, लेकिन बैटफोल्ड फाइनल में पहुंचने में सफल रहे और बजरंग को रेपेचेज राउंड खेलने का मौका मिल गया। अर्जुन पुरस्कार विजेता 21 साल के बजरंग ने रेपेचेज राउंड में अमेरिका के रीस हैंफरे को 6-0 से हराया था। इसके बाद वह 2015 में यूरोपीयन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले जॉर्जिया के बेका लोम्ताज को 13-6 से हराने में सफल रहे। दो मुकाबले जीतने के बाद बजरंग को कांस्य पदक के लिए शुपतार को हराना था, लेकिन दुर्भाग्य से वह मुकाबला जीत नहीं सके।

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें