Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: महिला ने कुछ इस तरह लगाई खाने में 'छौंक', किचन से बच्चे को लेकर भागा पति

    By Ashisha Singh RajputEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 03:32 PM (IST)

    Viral Video सोशल मीडिया पर एक दंपत्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक किचन में खाना बनाती हुई महिला के छौंक लगाते ही उठी आग को देख उसका पति किचन से भागता हुआ नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ें-

    Hero Image
    वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि किचन में एक महिला खाना बना रही है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। अक्सर महिलाएं किचन में खाना बनाते हुए तमाम सावधानियों का ध्यान रखती हैं। चूल्हे पर खाना बनाना इतना आसान नहीं होता। कई बार थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटना घट जाती है। इसलिए खाना बनाते हुए आंख-कान सब खुले रखने चाहिए। खासकर खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए लोग 'छौंक' लगाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छौंक' लगने के बाद खाना जितना अच्छा हो जाता है उतना ही इसे लगाना मुश्किल कार्य होता है। गरम तेल में सब्जियों का मिश्रण डालने से कढ़ाई में आग भड़क जाती है।

    जब महिला ने कढ़ाई में लगाया 'छौंक'

    एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि किचन में एक महिला खाना बना रही है। वहीं किचन की दूसरी ओर उसका पति भी काम करता हुआ नजर आ रहा है। प्लीज ऐसे ही आगे बढ़ती है। महिला कढ़ाई में 'छौंक' लगाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Funny memes comedy (@dekhyaarmere)

    'छौंक' लगाते ही कढ़ाई में आग भड़क जाती है। किचन में उठी इस आग को देखते ही पति डर के किचन से अपनी बच्ची को गोद में उठाकर वहां से भाग निकलता है। यही नहीं जाते-जाते वह किचन का दरवाजा भी बंद कर जाता है। पत्नी पहले तो समझ नहीं पाती है। लेकिन बाद में पति का यह रवैया समझ कर वह गुस्से में अपना चप्पल निकालकर दरवाजे पर मारती है।

    दंपत्ति का वायरल वीडियो

    इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'देख यार मेरे' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो पर 200 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वह 15 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके साथ ही 3550 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को रिशेयर किया है। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ‌इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं।

    एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, 'अरे बाप रे! यह कैसा खाना बन रहा है' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जान बचाकर भागा पति' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'दुर्घटना से सावधान।'

    यह भी पढ़ें- Viral Video: बुजुर्ग पति ने अस्पताल में पत्नी की कुछ ऐसे की सेवा, वीडियो देख लोगे हुए भावुक

    यह भी पढ़ें- Viral Video: शेर के बच्चों को खिलाता हुआ नजर आया यह आदमी, हिम्मत देख लोगों ने दांतो तले दबाई उंगली