Viral Video: छोटी बच्ची ने इस अंदाज में गाया भगवान हनुमान जी का भजन, जीत लिया सोशल मीडिया पर लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची भगवान हनुमान का भजन गा रही है। इस वीडियो को देखकर कोई भी इंसान मंत्रमुग्ध हो जाएगा। स्कूल यूनिफॅार्म में एक बच्ची पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान भजन गा रही है

नई दिल्ली, जेएनएन। माना जाता है कि पूजा-अर्चना करने की कोई आयु सीमा नहीं होती है। अक्सर घरों में मां-बाप या कोई बुजुर्ग व्यक्ति, बच्चों को छोटी उम्र से ही आध्यातमिक ज्ञान देने की कोशिश करते हैं। कई बार देखा गया है कि छोटी उम्र में ही कई बच्चों को गीता, कुरान जैसे धार्मिक ग्रंथ की जानकारी होती। हमारे देश में कई ऐसे बच्चे हैं, जिसे हनुमान चलिसा याद है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची भगवान हनुमान का भजन गा रही है। इस वीडियो को देखकर कोई भी इंसान मंत्रमुग्ध हो जाएगा।
सत्संग में बच्ची गा रही है भगवान हनुमान जी का भजन
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल यूनिफॅार्म में एक बच्ची पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान भजन गा रही है। बच्ची के साथ कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी दिख रही हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां पर बच्ची मौजूद है, वहां सत्संग हो रहा है। सत्संग में बच्ची गा रही है, 'छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की।' दिलचस्प बात है कि बच्ची शानदार लय और ताल के साथ यह भजन गा रही है।
Cutest Bhajan ❤️😍 pic.twitter.com/zVTh6G0TJ4
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 22, 2022
लोगों ने की बच्ची की तारीफ
इस वीडियो को, 'जिंदगी गुलजार है नामक।' सोशल हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा,'भगवान बच्ची को हमेशा खुश रखे।' कई लोगों ने इस बच्ची को 'क्यूट' बताया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अहा। अति सुन्दर।'
यह भी पढ़ें: Raibareli: नशे में कार सवारों ने टोल कर्मियों पर उड़ाए पांच सौ के कई नोट, वीडियो वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।