Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Optical Illusion: क्या आप 10 सेंकड में ढूढ़ सकते हैं तस्वीर में छिपी एक गलती को?

    By Ruhee ParvezEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 11:50 AM (IST)

    Optical Illusion आज के इल्यूजन में आपको इस तस्वीर में एक ही शब्द कई बार लिखे दिख रहे होंगे। हालांकि इसमें एक ऐसा शब्द भी है जिसकी स्पेलिंग गलत लिखी गई ...और पढ़ें

    Optical Illusion: क्या आप 10 सेंकड में ढूढ़ सकते हैं तस्वीर में छिपी एक गलती को?

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Optical Illusion: यह पज़ल बेहद मजेदार है, लेकिन इस ब्रेन टीजर को सुलझाने के लिए आपको काफी दिमाग लगाना पड़ेगा। ब्रेन टीजर सुलझाने से आपका दिमाग तेज बनता है और आपके सोचने की शक्ति में सुधार आता है। आज आपके लिए हाजिर है एक नया पज़ल, जिसे सुलझाने के लिए आपके पास हैं 10 सेकंड का समय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ब्रेन टेस्ट में आपको तस्वीर में मौजूद एक गलती को ढूंढ़ना है, वह भी सिर्फ 10 सेकंड के अंदर। इस पज़ल को सुलझाने में आपके दिमाग की काफी कसरत हो जाएगी।

    सोशल मीडिया पर ऐसे कई वायरल ब्रेन टीजर्स मौजूद हैं, क्या आपने इन्हें कभी सुलझाने की कोशिश की? अगर आपको पज़ल सुलझाने में मज़ा आता है और इससे आप परेशान नहीं होते, तो आप इन्हें भी जल्दी ही सुलझा लेंगे। यह ब्रेन टीजर उन लोगों के लिए बेहद आसान है, जिनकी ऑब्जरवेशनल स्किल्स कमाल की हैं। तो आइए सुलझाएं नया पज़ल।

    इस तस्वीर में मौजूद एक गलती को ढूंढ़ निकालने के लिए आपको तेज आंखों के साथ तेज दिमाग भी चाहिए। तस्वीर में एक ही शब्द 'you' लिखा हुआ है, जिसमें एक गलती भी है। अगर आप इसे ढूंढ़ पाते हैं, तो आप जीनियस हैं।

    क्या सुलझा पाए आप?

    इस पज़ल को सुलझाना आसान है बशर्ते आपके ऑब्जरवेशनल स्किल्स बेहतरीन होने चाहिए। अगर आपको इस पजल को सुलझाने में मुश्किल आ रही है, तो इसका जवाब नीचे दिया गया है। तस्वीर वाले पजल को सुलझाने से आप अपना शार्पनेस और ऑब्जरवेशन को बेहतर बना सकते हैं। तो इस तस्वीर को ध्यान से देखें, तभी आपको इसका जवाब मिल पाएगा। इसे सुलझाने के लिए आपके पास हैं 10 सेकंड।

    अगर आपको इस तस्वीर में एक अलग शब्द नहीं मिल पाया, तो परेशान न हों। इसका जवाब आप नीचे देख सकते हैं।

    Picture Courtesy: Twitter