फेसबुक फ्रेंड निकली पत्नी
कुवैत में रहने वाले एक व्यक्ति को फेसबुक पर दोस्ती का निवेदन मिला। महिला का नाम देख उसने तुरंत दोस्ती स्वीकार कर ली।
कुवैत में रहने वाले एक व्यक्ति को फेसबुक पर दोस्ती का निवेदन मिला। महिला का नाम देख उसने तुरंत दोस्ती स्वीकार कर ली। दोनों में बातें होने लगी। बात होते-होते होटल में मिलने तक पहुंची। व्यक्ति बड़ा खुश था। बड़े ही जोश में वह होटल पहुंचा। पर उसकी सारी खुशी तब काफूर हो गई जब उसने देखा कि वो फ्रेंड उसकी पत्नी थी।
दरअसल उस व्यक्ति की पत्नी को यह शक था कि उसका पति किसी फेसबुक फ्रेंड से डेटिंग करना चाहता है। इसलिए उसने फेसबुक पर फर्जी खाता बना अपने पति को दोस्ती का निवेदन भेजा जिसे पति ने स्वीकार कर लिया।
होटल में पत्नी को देख उस व्यक्ति की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। दोनों में झगड़ा होने लगा और मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया। अब पत्नी अपने पति से तलाक लेना चाहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।