Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में गठबंधन पर विवाद के बाद AAP ने दी सफाई, सौरभ भारद्वाज बोले- मामला अब खत्म
दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर विपक्ष के सहयोगी आप और कांग्रेस के बीच मतभेद सामने आने के एक दिन बाद दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी ने बृहस्तिवार को ...और पढ़ें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर विपक्ष के सहयोगी आप और कांग्रेस के बीच मतभेद सामने आने के एक दिन बाद दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने अब अपना रुख स्पष्ट कर दिया है और मामला खत्म हो गया है।
बुधवार को कांग्रेस नेता अलका लांबा की उस टिप्पणी के बाद विवाद पैदा हो गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें 2024 के चुनावों से पहले सभी सात सीटों पर मजबूती से काम करने का निर्देश दिया है।
क्या बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज?
आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस ने अब खुद ही अपने ही बयान से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह ठीक है। मामला खत्म हो गया है। कांग्रेस ने स्पष्टीकरण दे दिया है और अब सबकुछ स्पष्ट है। प्रवक्ता सीट बंटवारे पर फैसला नहीं कर सकते। सभी पार्टियां एक साथ बैठती हैं और अपना हिसाब-किताब लगाती हैं और फिर ऐसी चीजें तय की जाती हैं। वहीं, आप दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मौजूदा परिस्थितियों में धैर्य रखने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि उसके कुछ नेताओं के बयान व्यक्तिगत टिप्पणियां थीं। मुझे लगता है कि फिलहाल थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है और मुंबई में होने वाली अगली बैठक तक कोई रास्ता निकलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।