Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर जुबीन गर्ग केस की जांच के बाद चर्चा में सिंगापुर संधि, पढ़ें क्या है MLAT जो सुलझा सकती है गुत्थी

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 09:40 AM (IST)

    सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए भारत सरकार ने सिंगापुर से पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (MLAT) के तहत मदद मांगी है। गृह मंत्रालय ने असम पुलिस की एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए यह अनुरोध किया है। 2005 में भारत और सिंगापुर के बीच हुई संधि के तहत जुबीन गर्ग मामले में जांच एजेंसियां सबूत जुटा सकेंगी।

    Hero Image
    जुबीन की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में एक वोट राइड के दौरान हुई थी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच के सिलसिले में केंद्र सरकार ने सिंगापुर के अधिकारियों को पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (MLAT) के लिए एक आधिकारिक अनुरोध भेजा है।

    X पर एक पोस्ट में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "गृह मंत्रालय ने हमारे प्रिय जुबीन की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के संबंध में असम पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर पर औपचारिक रूप से पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) लागू कर दी है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है MLAT संधि?

    भारत और सिंगापुर के बीच साल 2005 में एक पारस्परिक संधि हुई थी, जो दोनों देशों के बीच म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस इन क्रिमिनल मैटर्स (MLAT) का फ्रेमवर्क तैयार करता है। इसी के जरिए दोनों देशों के सक्षम प्राधिकार जुबिन गर्ग मामले की जांच कर सकेंगे।

    इस संधि के तहत विदेशों में संदिग्ध मौत, धोखाधड़ी, साइबर अपराध, मनी लॉन्ड्रिंग या मादक पदार्थों की तस्करी समेत किसी भी अपराध के मामले में जांच एजेंसियों के उस देश से सबूत जुटा सकती हैं।

    सिंगापुर कैसे मदद करेगा?

    सिंगापुर में भारतीय अधिकारियों को जांच को दौरान मदद चाहिए होगी तो वो सिंगापुर सरकार देगी। जैसे सबूत, पेशी आदेश हासिल करना, तलाशी या जब्ती करने में सिंगापुर सरकार मदद करेगी। सिंगापुर न्याय विभाग के मुताबिक, इसके अलावा कुछ और मदद मिलती है:-

    • साक्ष्य देने के लिए किसी विदेशी देश में किसी व्यक्ति की उपस्थिति का अनुरोध
    • पारगमन में व्यक्तियों की हिरासत का अनुरोध
    • विदेशी जब्ती आदेश का प्रवर्तन
    • व्यक्तियों का पता लगाना या उनकी पहचान करना

    गौरतलब है कि जुबीन की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में एक वोट राइड के दौरान हुई थी। सिंगापुर में पोस्टमार्टम में मौत का कारण डूबने से बताई गई थी।

    यह भी पढ़ें: 'नाबालिग से शादी करके दुष्कर्म के आरोपों से मुक्त नहीं हो सकते', हाईकोर्ट ने मामला रद करने से किया इनकार