Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायक जुबीन गर्ग की मौत की CID जांच कराएगी असम सरकार, दिल्ली से शव लेकर गुवाहाटी जाएंगे CM हिमंत

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:04 PM (IST)

    प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच अब सीआईडी करेगी। असम पुलिस को इस घटना से जुड़ी सभी प्राथमिकियां सीआईडी को सौंपने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सिंगापुर के उच्चायुक्त से भी इस मामले में विस्तृत जांच की मांग की है। मामले में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।

    Hero Image
    गायक जुबीन गर्ग की मौत की सीआईडी जांच कराएगी असम सरकार (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत के कारणों की जांच सीआइडी करेगी। असम पुलिस को घटना के संबंध में दर्ज सभी प्राथमिकियों को जांच के लिए सीआइडी को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है। जुबीन का शुक्रवार को सिंगापुर में बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में तैरते समय निधन हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, प्रिय जुबीन के निधन के संबंध में मैंने पुलिस महानिदेशक को सभी एफआइआर को सीआईडी को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है। मैंने भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग से भी बात की है और जुबीन की मौत के कारणों की विस्तृत जांच की मांग की है। वोंग ने इस संबंध में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

    गौरतलब है कि इस मामले में पहली प्राथमिकी नार्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मोरीगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे (आरोपित) साजिश के तहत जुबीन को गाने के बहाने विदेश ले गए, लेकिन उनका मकसद उनकी हत्या करना था।

    तब से राज्यभर में कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। खबरें हैं कि जुबीन को उनकी मृत्यु से एक रात पहले एक पार्टी में ले जाया गया था।मुख्यमंत्री ने कहा कि ¨सगापुर के अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है। चूंकि घटना भारत के बाहर हुई, इसलिए यदि कोई आपराधिक पहलू है तो हम उस देश से जानकारी लेंगे और यदि उसे गलत इरादे से असम से ले जाया गया था तो हम इस पहलू की जानकारी लेंगे।

    राज्य सरकार उनकी मृत्यु से संबंधित सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच करेगी। यदि कोई व्यक्ति कोई सूचना देना चाहता है या गवाह बनना चाहता है तो उसके लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे।गौरतलब है कि जुबीन ने असमिया और हिंदी फिल्मों में कई गानों को अपनी आवाज दी थी। उनके कुछ लोकप्रिय गीतों में 'अनामिका', 'मोनोर निजानोत', 'माया', 'आशा' और 'माजुलिर एजोनी सुवाली' शामिल हैं।

    जुबीन का शव दिल्ली से असम ले जाएंगे हिमंत

    हिमंत बिस्वा सरमा जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर दिल्ली से विशेष विमान से गुवाहाटी ले जाएंगे। शव को सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग को सौंप दिया गया है। पार्थिव शरीर शनिवार मध्य रात्रि के आसपास सिंगापुर से दिल्ली लाया जाएगा। पार्थिव शरीर के रविवार सुबह असम पहुंचने की संभावना है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को सबसे पहले उनके काहिलीपाड़ा स्थित आवास पर ले जाया जाएगा। इसके बाद गुवाहाटी के सरुसजाई स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इस बीच, असम ने 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है।

    जुबीन के आवास पर शोक मनाने उमड़ पड़े लोग

    गुवाहाटी में जुबीन के आवास पर शनिवार को लोग उमड़ पड़े और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता दिखाई। राजनेताओं और कलाकारों से लेकर आम जनता तक, सैकड़ों लोग शहर के काहिलीपारा क्षेत्र में दिवंगत गायक के फ्लैट पर शोक जताया। गायक की पत्नी गरिमा गर्ग भी कुछ देर के लिए शोकसभा में शामिल हुईं। राज्यभर में शोक सभाएं और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं तथा गुवाहाटी सहित विभिन्न भागों में व्यापारिक प्रतिष्ठान जुबीन के सम्मान में स्वत: बंद रहे।

    माथे पर तिलक, आधार कार्ड की जांच... गरबा समारोहों में एंट्री के लिए VHP का फरमान; भड़की कांग्रेस