पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी का निधन, गुजरात दंगों में गई थी पति की जान
पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफ़री की पत्नी जाकिया जाफरी का निधन हो गया। उन्होंने शनिवार को अहमदाबाद में 86 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। उनके निधन की जानकारी उनके बेटे तनवीर जाफरी ने दी। जाकिया जाफरी के पति एहसान जाफ़री का निधन 2002 के गुजरात दंगों में हो गया था। जाकिया जाफरी ने राष्ट्रीय स्तर पर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी का निधन हो गया। उन्होंने अहमदाबाद में 86 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। जाकिया जाफरी के पति एहसान जाफरी का निधन 2002 के गुजरात दंगों में हो गया था।
दरअसल, एहसान जाफरी उन 69 लोगों में शामिल थे, जो 28 फरवरी, 2002 को अहमदाबाद के एक मुस्लिम इलाके गुलबर्ग सोसाइटी के अंदर मारे गए थे। बता दें कि ये घटना गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लगाए जाने के एक दिन बाद हुई थी। इस ट्रेन में 59 'कारसेवकों' की जलकर मौत हो गई थी, जो अयोध्या से लौट रहे थे। इस घटना के बाद पूरे गुजरात में भयानक दंगे भड़क उठे थे।
जाकिया जाफरी ने लड़ी कानूनी लड़ाई
बता दें कि जकिया जाफरी राष्ट्रीय स्तर पर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं। उन्होंने गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना के बाद हुए दंगों की बड़ी साजिश के लिए शीर्ष राजनीतिक नेताओं को जिम्मेदार ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी लड़ाई लड़ी।
जाकिया जाफरी के बेटे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, "मेरी मां अहमदाबाद में मेरी बहन के घर गई हुई थीं। उन्होंने अपनी सुबह की दिनचर्या पूरी की और अपने परिवार के सदस्यों के साथ सामान्य रूप से बातचीत कर रही थीं, तभी उन्होंने बेचैनी की शिकायत की। जिस डॉक्टर को बुलाया गया, उसने उन्हें लगभग 11:30 बजे मृत घोषित कर दिया।"
सामाजिक कार्यकर्ता ने जताया दुख
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, जो सुप्रीम कोर्ट में जाकिया जाफरी की विरोध याचिका में सह-शिकायतकर्ता थीं उन्होंने कहा कि मानवाधिकार समुदाय की एक दयालु नेता ज़किया अप्पा का निधन सिर्फ़ 30 मिनट पहले हुआ! उनकी दूरदर्शी उपस्थिति को पूरा देश, परिवार, दोस्त और पूरी दुनिया याद करेगी! तनवीर भाई, निशरीन, दुरैयाप्पा, नाती-नातिन हम आपके साथ हैं! शांति और शक्ति से आराम करें ज़किया अप्पा!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।