Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर जिले में बनेगा डे-केयर कैंसर सेंटर, 36 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती; बजट में स्वास्थ्य से जुड़े बड़े एलान

    Union Budget 2025 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया। उन्होंने कैंसर और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों को बड़ी राहत देने का एलान किया है। सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह से सीमा शुल्क से छूट दी है। वहीं सभी जिलों में डे-केयर कैंसर सेंटर की स्थापना होगी।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sat, 01 Feb 2025 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार पेश किया बजट। ( फोटो- पीटीआई )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई एलान किया है। सरकार ने कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के रोगियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को बेसिक सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 37 और दवाओं व 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों को भी बेसिक सीमा शुल्क से छूट दी गई है। वहीं छह जीवन रक्षक दवाओं पर 5 प्रतिशत शुल्क का एलान किया गया है।

    मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 75 हजार सीटें

    अगले पांच साल में सरकार देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटों का इजाफा करेगी। अगले साल 10 हजार सीटों को बढ़ाया जाएगा। सरकार अगले तीन साल में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र स्थापित करेगी। वर्ष 2025-26 में 200 केंद्रों की स्थापना होगी।

    गिग कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

    ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कामगारों को सरकार सामाजिक सुरक्षा देगी। इन गिग कामगारों के लिए पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। उन्हें पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा भी मिलेगी। ऑनलाइन कंपनियों से जुड़े डिलीवरी बॉय और कैब ड्राइवर को गिर वर्कर कहा जाता है। यह कंट्रैक्ट पर नौकरी करते हैं।

    बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई

    सरकार ने बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 74 से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया है। हालांकि यह लाभ उन कंपनियों को ही मिलेगा जो भारत में पूरे प्रीमियम का निवेश करेंगी।

    यह भी पढ़ें: बजट के 10 बड़े एलान: युवाओं को सस्ता लोन, एयरपोर्ट से जुड़ेंगे 88 छोटे शहर; किसानों की हुई बल्ले-बल्ले

    यह भी पढ़ें: Budget 2025: मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा, 12 लाख रुपये तक इनकम हुई टैक्स फ्री