Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो...', यूनुस सरकार ने पूर्व अधिकारी के बयान से झाड़ा पल्ला

    Updated: Sat, 03 May 2025 03:54 PM (IST)

    बांग्लादेश राइफल्स में पूर्व मेजर जनरल फजलुर रहमान ने चिकन नेक पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा तो बांग्लादेश को चिकन नेक पर हमला करके पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। वहीं अब यूनुस सरकार के मुख्य सलाहकार और विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद बांग्लादेश से भी लगातार तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मोहम्मद यूनुस के बाद बांग्लादेशी सेना के रिटायर अधिकारी ने भी 'चिकन नेक' पर हमला करके उत्तर पूर्वी भारत पर कब्जा करने की सलाह दी है। हालांकि, यूनुस सरकार ने मेजर जनरल के बयान से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश राइफल्स (बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश) में मेजर जनरल रहे फजलुर रहमान ने यूनुस सरकार को मशवरा दिया। उनका कहना है कि अगर भारत ने इस्लामाबाद पर हमला किया तो बांग्लादेश को भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से पर कब्जा कर लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- भयानक खौफ में पाक! भारत के डर से छोटे-बड़े सभी हथियारों की कर रहा टेस्टिंग; अब अब्दाली मिसाइल का किया परीक्षण

    फजलुर रहमान का बयान

    फजलुर रहमान ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-

    अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को सभी पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। मुझे लगता है कि बांग्लादेश को चीन के साथ मिलकर संयुक्त सैन्य अभियान चलाना चाहिए।

    यूनुस सरकार ने दी सफाई

    बांग्लादेश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फजलुर रहमान के बयान को सिरे से खारिज कर दिया है। यूनुस सरकार का पक्ष रखते हुए मुख्य सलाहकार शफीकुल आलम ने कहा कि फजलुर रहमान के बयान उनके निजी विचारों पर आधारिक है। यूनुस सरकार का इससे कोई वास्ता नहीं है।

    बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा -

    यह टिप्पणी बांग्लादेश सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। सरकार किसी भी रूप में इस तरह की बयानबाजी का समर्थन नहीं करती है।

    पिलखाना नरसंहार की कर रहे हैं जांच

    बता दें कि मेजर जनरल फजलुर रहमान को 2009 के पिलखाना नरसंहार की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। बांग्लादेश राइफल्स के मुख्यालय पर हुए इस हमले में सैन्य अधिकारी समेत 74 लोग मारे गए थे।

    यह भी पढ़ें- क्या डोनाल्ड ट्रंप बनने वाले हैं अगले पोप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद पोस्ट की तस्वीर; सोशल मीडिया पर मचा बवाल