अब आंध्र प्रदेश में शराब घोटाला मामले में एक्शन, YSRCP सांसद मिधुन रेड्डी गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश पुलिस ने वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिधुन रेड्डी को 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार किया। एसआइटी ने रेड्डी से कई घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद उन्हें विजयवाड़ा में गिरफ्तार किया गया। गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई का आरोप लगाया है।

पीटीआई, अमरावती। आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिधुन रेड्डी को 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया।
विशेष जांच दल (एसआइटी) ने रेड्डी से कई घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें विजयवाड़ा में शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य के गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता ने फोन पर बताया कि हां, उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्हें अदालत के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
जांच में शामिल होने पहुंचे विजयवाड़ा
जांच में शामिल होने के लिए वाईएसआरसीपी नेता शनिवार सुबह विजयवाड़ा पहुंचे थे। इस बीच, विपक्षी पार्टी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर आरोप लगाया है कि वे प्रतिशोधात्मक कार्रवाई में व्यस्त हैं। वरिष्ठ वाईएसआरसीपी नेता मलाडी विष्णु ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएसआरसीपी सुप्रीमो जगन मोहन रेड्डी के करीबी लोगों के खिलाफ झूठे केस लगाकर कार्रवाई कर रहे हैं।
विपक्ष ने लगाए ये आरोप
मिधुन रेड्डी के खिलाफ यह कार्रवाई पार्टी नेतृत्व के निकट लोगों को गिरफ्तार करने की एक बड़ी प्रतिशोधात्मक साजिश का हिस्सा है। लेकिन, हम चंद्रबाबू नायडू की इस साजिश को बेनकाब करेंगे।
इसके अलावा वरिष्ठ वाईएसआरसीपी नेता एल अप्पी रेड्डी ने कहा कि मिधुन रेड्डी एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आते हैं। मुझे विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा। न्यायपालिका निष्पक्षता से कार्य करेगी।
यह भी पढ़ें: मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, राजस्थान के इस स्टेशन पर रोकनी पड़ गई ट्रेन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।