Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, राजस्थान के इस स्टेशन पर रोकनी पड़ गई ट्रेन

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:05 PM (IST)

    राजस्थान में ब्यावर के पास गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन रोक दी गई और यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया ट्रेन में करीब 500 लोग सवार थे। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

    Hero Image
    तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का शक (फोटो: पीटीआई)

    आईएएनएस, जयपुर। राजस्थान में ब्यावर के पास सेन्द्रा रेलवे स्टेशन से गुजरती मुंबई-दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार सुबह करीब तीन बजे आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

    हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण ट्रेन रोक ली गई और यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। ट्रेन में करीब 500 लोग सवार थे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूट पूरी तरह से बंद नहीं

    अजमेर से इंजीनियर और सुरक्षा टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। डिब्बों को इंजन से अलग कर दिया गया। उधर, इस दौरान रूट को पूरी तरह बंद नहीं किया गया, लेकिन सुरक्षा कारणों से दूसरी ट्रेनों को धीमी रफ्तार से सेन्द्रा स्टेशन से निकाला गया।

    रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है और सभी को वैकल्पिक साधनों से गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आग ने इंजन को काफी नुकसान पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें- Video: तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची लपटें दिखाई दीं

    comedy show banner
    comedy show banner