Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब ने सुरक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला, भारत में छह बांग्लादेशी टीवी चैनलों को ब्लॉक किया

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sat, 10 May 2025 06:03 PM (IST)

    भारत सरकार के अनुरोध पर यूट्यूब ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था का हवाला देते हुए भारत में छह बांग्लादेशी टीवी चैनलों जमुना टीवी एकत्तोर टीवी डीबीसी न्यूज समय टीवी बांग्ला विजन न्यूज और मोहना टीवी को ब्लॉक कर दिया। शुक्रवार को चार और शनिवार को दो चैनल अवरुद्ध हुए। जियो-ब्लॉकिंग के जरिए यह प्रतिबंध लागू हुआ। बांग्लादेशी प्रेस को अंतरिम सरकार के तहत दमन का सामना करना पड़ रहा।

    Hero Image
    भारत सरकार के अनुरोध पर यूट्यूब ने छह बांग्लादेशी चैनलों को भारत में ब्लॉक किया।

    आईएएनएस, ढाका। भारत सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित चिंताओं का हवाला देते हुए किए गए अनुरोध के बाद यूट्यूब ने भारत में कम से कम छह बांग्लादेशी टेलीविजन चैनलों की पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया है। भारत में जिन छह बांग्लादेशी टेलीविजन समाचार चैनलों को ब्लॉक किया गया है, वे हैं जमुना टीवी, एकत्तोर टीवी, डीबीसी न्यूज, समय टीवी, बांग्ला विजन न्यूज और मोहना टीवी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैनलों पर प्रतिबंध की प्रक्रिया

    शुक्रवार को चार चैनल अवरुद्ध हो गए थे, जबकि शनिवार को डीबीसी न्यूज और समय टीवी को ब्लॉक सूची में जोड़ा गया। जियो-ब्लॉकिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग उपयोगकर्ता के भौगोलिक स्थान के आधार पर ऑनलाइन सामग्री को प्रतिबंधित करने के लिए किया जाता है।

    अन्य देशों के खिलाफ कार्रवाई

    बांग्लादेशी टीवी समाचार चैनल वैश्विक रूप से उपलब्ध हैं। भारत सरकार ने पहले भी पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की है, जो कथित रूप से उत्तेजक या भ्रामक सामग्री फैला रहे थे। इस बीच, बांग्लादेशी प्रेस अंतरिम सरकार के तहत व्यवस्थित और संगठित दमन का सामना कर रहा है, जिसका नेतृत्व मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: India Pakistan Conflict: पाकिस्तान का झूठ फिर बेनकाब, बोला- भारतीय कर रहे सरकार की आलोचना; मिला दो टूक जवाब