Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Conflict: पाकिस्तान का झूठ फिर बेनकाब, बोला- भारतीय कर रहे सरकार की आलोचना; मिला दो टूक जवाब

    Updated: Sat, 10 May 2025 05:36 PM (IST)

    India-Pakistan Conflict भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का जवाब देते हुए रफीकी मुरिद चकला रहीम यार खान जैसे सैन्य ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तानी सेना के भारत में लोकतांत्रिक आलोचना पर तंज का जवाब देते हुए कहा कि आलोचना लोकतंत्र की पहचान है जो पाकिस्तान को नई लग सकती है।

    Hero Image
    भारतीय विदेश सचिव ने पाकिस्तानी सेना के अफसर को दो टूक जवाब दिया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फौजी लगाम से चलने वाला पाकिस्तान ने लोकतांत्रिक भारत को लेकर तंज कसा है। दरअसल पाकिस्तानी फौज के मीडिया विंग ISPR के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ने दावा किया है कि भारतीय लोग अपनी ही सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "अपनी सरकार की आलोचना करना किसी खुले और सक्रिय लोकतंत्र की पहचान होती है। पाकिस्तान को यह देखकर हैरानी हो सकती है, लेकिन इसमें कुछ नया नहीं है।"

    'पाकिस्तान को लोकतंत्र की रवायत नहीं मालूम'

    विदेश सचिव ने कहा, "पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता को इस बात की खुशी है कि भारत में लोग अपनी सरकार की आलोचना कर सकते हैं। यह उनके लिए नई बात हो सकती है, लेकिन हमारे लिए यह लोकतंत्र की परंपरा है। पाकिस्तान का इस रवायत से अनजान होना कोई हैरानी की बात नहीं।"

    गौरतलब है कि पाकिस्तान भले ही संवैधानिक रूप से एक लोकतंत्र है, लेकिन 1947 में आजादी के बाद से वहां बार-बार फौजी तख्तापलट और फौजी हुकूमतें देश को चलाती रही हैं।

    पाकिस्तान की ड्रोन कार्रवाई के जवाब में भारत का हवाई हमला

    पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए जाने के बाद भारत ने भी करारा जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेसों पर सटीक हवाई हमले किए हैं। जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें रफीकी, मुरीद, चकला और रहीम यार खान के एयरफोर्स बेस शामिल हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों से जुड़े ठिकाने जैसे सुक्कुर, चुनीया, पस्रूर का रडार स्थल और सियालकोट का एविएशन बेस भी निशाने पर रहे।

    विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया, "भारतीय वायुसेना ने तुरंत और सोची-समझी कार्रवाई करते हुए केवल उन पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया जो सैन्य रूप से चिन्हित किए गए थे। इनमें तकनीकी ढांचे, कमांड और कंट्रोल सेंटर, रडार साइट्स और हथियार भंडारण केंद्र शामिल थे।"

    उन्होंने आगे कहा, "हमारे फाइटर एयरक्राफ्ट ने सटीक हवाई हथियारों का इस्तेमाल करते हुए रफीकी, मुरिद, चकला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनीया जैसे स्थानों पर कार्रवाई की। पस्रूर के रडार स्थल और सियालकोट के एविएशन बेस को भी निशाना बनाया गया। भारत ने इस कार्रवाई के दौरान सामान्य नागरिकों को कोई नुकसान न हो, इसका पूरा ख्याल रखा।"

    यह भी पढ़ें: 'किसी भी आतंकी हमले को युद्ध माना जाएगा', पाक से तनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला