'अरावली सत्याग्रह यात्रा' निकालेगी यूथ कांग्रेस, गुजरात से शुरू होकर दिल्ली में होगी समाप्त
यूथ कांग्रेस सात जनवरी से अरावली सत्याग्रह यात्रा शुरू करेगी। अरावली पर्वतमाला को पुन:परिभाषित करने के प्रस्ताव को वापस लेने तथा खनन को पूरी तरह से प् ...और पढ़ें

यूथ कांग्रेस सात जनवरी से अरावली सत्याग्रह यात्रा शुरू करेगी (फोटो- एक्स)
पीटीआई, नई दिल्ली। यूथ कांग्रेस सात जनवरी से अरावली सत्याग्रह यात्रा शुरू करेगी। अरावली पर्वतमाला को पुन:परिभाषित करने के प्रस्ताव को वापस लेने तथा खनन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांगों को लेकर यह यात्रा सात जनवरी को गुजरात से शुरू होगी और राजस्थान और हरियाणा होते हुए 20 जनवरी को दिल्ली में समाप्त होगी।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, असलियत यह है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को प्रस्ताव भेजा था कि 100 मीटर से कम ऊंचाई वाले पहाड़ को अरावली पर्वतमाला का हिस्सा नहीं माना जाना चाहिए। पहले अरावली में खनन की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट की समिति थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे भंग कर दिया।
चिब ने बताया, हम अरावली को बचाने के लिए 'अरावली सत्याग्रह' यात्रा निकालने जा रहे हैं, जो सात जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगी। अरावली क्षेत्र में 100 मीटर की ऊंचाई वाला पैंतरा खत्म किया जाए, अरावली क्षेत्र संवेदशील पारिस्थितिक क्षेत्र घोषित हो, सुप्रीम के आदेश की समीक्षा हो, सरकार अपना प्रस्ताव वापस ले और अरावली क्षेत्र में खनन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।