Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kerala: केरल के पलक्कड़ में कुत्ते को नहीं खिलाने पर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 01:01 PM (IST)

    Kerala News केरल के पलक्कड़ में कुत्ते को कथित तौर पर नहीं खिलाने पर 21 वर्षीय युवक को उसके चचेरे भाई ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है ।

    Hero Image
    केरल के पलक्कड़ में कुत्ते को नहीं खिलाने पर युवक को पीट पीटकर मार डाला

    पलक्कड़ (केरल ), एजेंसी। केरल के पलक्कड़ में कुत्ते को कथित तौर पर नहीं खिलाने पर 21 वर्षीय युवक को उसके चचेरे भाई ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

    अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा, 'कोप्पम पुलिस ने रविवार को अपने 21 वर्षीय चचेरे भाई को अपने कुत्ते को नहीं खिलाने के आरोप में कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।'

    शुक्रवार को हर्षद (21) को उसके चचेरे भाई हकीम (27) ने कुत्ते को खाना नहीं खिलाने के लिए कथित तौर पर पीटा था। हर्षद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    पुलिस ने कहा, 'हालांकि, डॉक्टरों को यकीन था कि मृतक को बेरहमी से पीटा गया था क्योंकि उसके शरीर पर गहरे घाव के निशान से स्पष्ट था।'

    पुलिस ने आगे कहा, 'चोट लगने से हर्षद की मौत हो गई। पसलियां टूटना और इंटर्नल ब्लीडिंग उसकी मौत का कारण था।'

    पुलिस के मुताबिक, हर्षद और हकीम एक साथ रहते थे और पेरुम्ब्राथोडी में मोबाइल केबल का काम करते थे। हकीम ने कुत्ते को खाना नहीं खिलाने पर हर्षद की पिटाई कर दी। 

    यह भी पढ़ें- एशिया में ही क्‍यों हैं दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहर, जानें- क्‍या है इसके पीछे की इनसाइड स्‍टोरी

    यह भी पढ़ें- Karnataka: स्कूल में 9 साल की छात्रा को दी खड़े रहने की सजा, बेहोश होकर गिरी, अस्पताल में तोड़ा दम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें